मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UP बस विवाद पर MP में सियासी संग्राम, कुणाल चौधरी ने कहा- 'ये मजाक का नहीं मदद करने का वक्त है'

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बसों से मजदूरों को पहुंचाने के मामले में राजनीति गर्मा गई है. बस मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर यूपी से लेकर मध्यप्रदेश की सियासत में घमासान मच गया है. इस बीच सीएम शिवराज पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार किया है. पढ़िए पूरी खबर....

Government should not do politics on laborers
मजदूरों पर राजनीति नही करे सरकार

By

Published : May 21, 2020, 12:22 PM IST

भोपाल। कोरोना काल में यूपी लौटने के लिए परेशान हो रहे हजारों मजदूरों के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 1 हजार बसों को चलाने का एलान किया है. इस एलान के बाद यूपी से लेकर मध्यप्रदेश की सियासत में उबाल आया हुआ है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच हुए इस सियासी विवाद में शिवराज सिंह ने एंट्री मारी और प्रिंयका को मध्यप्रदेश से कुछ सीखने की सलाह दी. जिसके बाद एमपी कांग्रेस के नेता और विधायक लगातार शिवराज सिंह पर हमला बोल रहे हैं.

मजदूरों पर राजनीति नही करे सरकार

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बाद अब कालीपीपल सीट से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सिंह पर पलटवार किया है. उनका कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को एसी कमरे से बाहर निकलकर प्रदेश की कंडीशन देखकर बयान देना चाहिए. ये समय मजाक का नहीं बल्कि लोगों की मदद करने का टाइम है. कालापीपल सीट से विधायक विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज को मजदूरों की पीड़ा के बारे में कुछ पता नहीं है.

विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जब यूपी की बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल हो गई तब प्रियंका गांधी ने इन गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया और एक हजार बसों का इंतजाम किया. उन्होंने ने कहा कि सीएम शिवराज अभी तक प्रवासी मजदूरों को लाने को लेकर आंकड़ों में गोल-माल कर रहे हैं और अपनी झूठी पब्लिसिटी करने में लगे हैं. प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को लाने और उनके गंतव्य जगह तक पहुंचाने की व्यवस्था करने में सरकार नाकाम साबित हुई है. सीएम सच को छुपाने के लिए अब प्रियंका गांधी के नाम का इस्तेमाल कर मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details