मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने बंदर से की शिवराज सिंह की तुलना, नौटंकी बंद करने की दी सलाह - बाढ़ का मुद्दा

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम की तुलना बंदर से की है. इसके अलावा उन्होंने सलाह दी कि लोगों के बीच भ्रम न फैलाएं, नहीं तो आगे और कड़ा जवाब दिया जाएगा.

कुणाल चौधरी और पूर्व सीएम शिवराज

By

Published : Sep 17, 2019, 1:28 PM IST

भोपाल। बाढ़ का मुद्दा अब मध्यप्रदेश की सियासत में जोर पकड़ चुका है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह मुआवजे की मांग के साथ कमलनाथ सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने उन्हें निशाने पर लिया है. एक ट्वीट में कुणाल चौधरी ने बंदर से शिवराज सिंह की तुलना की है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज पर साधा निशाना

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में भ्रम की स्थिति बना रहे हैं. ऐसे वक्त में जब बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, किसान परेशान हो रहा है और बारिश लगातार प्रदेश में हो रही है. ये वक्त राजनीतिक नहीं बल्कि लोगों का साथ देने का समय है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का ट्वीट

केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कुणाल चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ धोखा किया जा रहा है. केंद्र द्वारा पहले 90 प्रतिशत राशि दी जाति थी, जिसे अब 10 प्रतिशत कर दिया गया. इसके बाद भी कमलनाथ सरकार प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन शिवराज सिंह अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उनकी कथनी और करनी अलग-अलग है.

'10 हजार करोड़ का पैकेज लेकर आएं'
शिवराज सिंह को सलाह देते हुए कुणाल चौधरी ने कहा कि वे यदि कुछ कहना और करना चाहते हैं तो पीएम मोदी के पास जाएं और मध्यप्रदेश के लिए कम से कम 10 हजार करोड़ का पैकेज लेकर आएं. जिससे प्रदेश के किसानों को सही मुआवजा दिया जा सके. ये सब काम करने की बजाय शिवराज सिंह चौहान आरोप-प्रत्यारोप का काम कर रहे हैं,

'पूर्व मुख्यमंत्री अपनी गरिमा का ध्यान रखें'
कुणला चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से बंदर उछल कूद करता रहता है, ताकि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सके. कुछ इसी प्रकार से शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं. यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री अपनी गरिमा का ध्यान नहीं रखेगा तो हमें भी मजबूरी में उन्हें उसी स्तर पर आकर जवाब देना पड़ेगा. अभी तो सिर्फ व्यंगात्मक जवाब दिया है. अगर शिवराज सिंह नौटंकी बंद नहीं करते तो उन्हें और कड़ा जवाब दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details