मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुणाल चौधरी का सरकार पर निशाना, कहा- किसानों के साथ छलावा कर रही है शिवराज सरकार - Farmer

15 अप्रैल से चल रही गेहूं खरीदी को लेकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने सरकारी व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक ने सरकार पर किसानों से छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से खरीदी चालू हुई है तभी से वह कई खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं और बहुत से केंद्रों पर अनियमितताएं जारी हैं.

Kunal Chaudhary
कुणाल चौधरी

By

Published : Apr 18, 2020, 5:02 PM IST

भोपाल। कोविड-19 के दौर में भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है. प्रदेश में 15 अप्रैल से चल रही गेहूं खरीदी को लेकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने सरकारी व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक ने सरकार पर किसानों से छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि खरीदी केंद्रों पर अनियमितताएं पाई गई हैं. विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि, सरकार हर पंचायत में खरीदी केंद्र बनाए और किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदे और उसे फसल का पूरा दाम दें.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे गेहूं की खरीद केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे इसको लेकर किसानों और ग्रामीणों से चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि वे किसानों के सवाल सरकार के सामने रखना चाहते हैं. इसे मेरे सुझाव भी समझें. इसे हम कैसे बेहतर कर पाए, इस बात को भी समझें.

कुणाल चौधरी ने सवाल करते हुए सरकार से पूछा कि जिन सोसायटी के माध्यम से गेंहू की खरीद हो रही है. वह खाली पड़ी है. किसानों के पास मैसेज नहीं पहुंच रहे हैं. रोज सिर्फ 6 मैसेज पहुंच रहे हैं. इस हिसाब से हर खरीदी केंद्र पर 6 महीने का समय लगेगा.

कांग्रेस विधायक ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हर सोसातयटी को निर्देश दिया जाए कि हर व्यक्ति का गेहूं खरीदेंगे. कई सवाल किसानों के मन में हैं कि जो गिरदावली में समस्याएं हैं, जो हमेशा से आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details