हैदराबाद। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान बाल गोपाल का जन्म हुआ था. इस दिन भक्त पूरे मन से उपवास रख भगवान कृष्ण की उपासना करते है. विधि विधान से रात 12 बजे उनका जन्मोत्सव मनाते हैं. सामान्य दिनों में इस दिन गली-मोहल्लों में पूजा-अनुष्ठान से लेकर मटकी फोड़ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते कार्यक्रम नहीं किए जाएंगा. महाराष्ट्र में भी इस बार दही हांडी के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ऐसे में सोशल मीडिया अपने रिश्तेदारों और परिजनों को बधाई और शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है. इस दिन लोग अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही संदेश जो आप अपनों को भेज कर भगवान कृष्ण के जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है.
इन संदेशों को भेजकर दे शुभकामानाएं
1. माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
2. कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण को लगाएं 56 भोग, जानिए बाल गोपाल के प्रिय व्यंजन
3. पलकें झुकें , और नमन हो जाए!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए!
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए!