भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार मंत्रिमंडल में भोपाल से ओबीसी महिला वर्ग के बड़े चेहरे के रूप में कृष्णा गौर को जगह मिली है. मंत्री बनीं कृष्णा गौर ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने मुझे जिस लायक समझा. अब मेरी जिम्मेदारी है कि उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूं. मंत्री कृष्णा गौर से बात की हमारे संवाददाता बृजेन्द्र पटेरिया ने.
बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने छोटे कार्यकर्ता का ख्याल रखा:एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उससे साफ है कि पार्टी छोटे कार्यकर्ता का भी ख्याल रखती है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देती है. महिलाओं के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक विकास के लिए बीजेपी लगातार काम कर रही है. आजादी के बाद कई दलों ने महिला आरक्षण की बात तो की, लेकिन उन्हें अधिकार नहीं दिया, लेकिन बीजेपी सरकार ने यह करके दिखाया. देश की आधी आबादी अपना पूरा समर्थन करती है.
कृष्णा गौर ने कहा कि संतुलित मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का विकास करेंगे. लोकसभा चुनाव को कितना बड़ी चुनौती मानती है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 में से 29 लोकसभा सीटें जीतकर देंगे.