भोपाल। बैतूल में गैंगरेप की शिकार 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने आग लगा ली थी, जिसकी नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है. वहीं गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी.
बैतूल गैंगरेप: कृष्णा गौर ने सरकार पर बोला हमला, गृहमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन - mp news
बैतूल में गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग के मामले में विधायक कृष्णा गौर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री ने मामले को लेकर कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार बच्चियों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है. पूर्ववर्ती शिवराज सरकार ने ऐसे मामलों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के नियम बनाए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने कोई सख्त कदम नहीं उठाए. घटना को लेकर जब गृहमंत्री बाला बच्चन से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा किे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. सरकार ऐसे मामलों पर सख्त है, इस मामले के दोषी भी बख्शे नहीं जाएंगे.
गौरतलब है कि बैतूल में गैंगरेप की शिकार 14 साल की नाबालिग ने दुराचारियों से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया था. 95 फीसदी तक जली हुई हालत में उसे नागपुर के अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोप है कि करीब डेढ़ महीने पहले तीन युवकों ने नाबालिग से गैंगरेप किया था.