भोपाल। शहर में चल रहे कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में अचानक एक घटना घटित हुई, जिसमें काम कर रहे 2 लोग अचानक मिट्टी में धंसने लगे, हालांकि मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा की मदद से दोनों लोगों को बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. बता दें कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत इसी साल से हुई है जो 222 करोड़ रुपए का है. इस प्रोजेक्ट को लेकर विधायक लगातार भ्रमण करते रहते हैं और इसी दौरान यह घटना पेश आई.
कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में हादसा: राजधानी भोपाल में कोलार रोड पर महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत सिक्सलेन बनाई जा रही है. प्रथमदृष्ट्या यह घटना व्यवस्थाओं में लापरवाही का नतीजा मानी जा रही है लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. 2 मजदूर जब अचानक मिट्टी में फंसे तो विधायक ने तत्काल उनकी तरफ हाथ बढ़ाया और जान बचाई. इसके बाद मौके पर उन्होने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि मजदूरों को किसी तरह का कोई खतरा ना हो यह सुनिश्चित करें.