मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में फिर फूटी कोलार पाइपलाइन, कल आधे शहर में गहरा सकता है जलसंकट - बीमा कुंज के पास कोलार पाइपलाइन फूटी

भोपाल के कोलार इलाके में पाइपलाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. पाइप लाइन फूटने के काफी देर बाद तक नगर निगम को इसकी जानकारी नहीं लगी, इसलिए वॉल्व बंद नहीं किया गया. इधर पाइप लाइन फूटने से शहर के आधे इलाके में शनिवार-रविवार को जलप्रदाय की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.

भोपाल में फिर फूटी कोलार पाइपलाइन
भोपाल में फिर फूटी कोलार पाइपलाइन

By

Published : Jul 30, 2021, 3:47 PM IST

भोपाल। राजधानी की जनता को आने वाले एक से दो दिन यानी की शनिवार, रविवार को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. कोलार पाइपलाइन फूटने से शहर की 8 से 10 लाख आबादी के घर पानी नहीं पहुंचने की संभावना है. कोलार इलाके में पाइपलाइन फूटने से लाखों लीटर पानी बह गया.

भोपाल में फिर फूटी कोलार पाइपलाइन

हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

भोपाल के कोलार इलाके के बीमा कुंज के पास कोलार पाइपलाइन के फूटने से लाखों लीटर पानी बह निकला. पाइपलाइन फूटने के बाद पानी इतने प्रेशर से बाहर आया कि 80 फीट ऊंचा फव्वारा बन गया. काफी देर तक निगम कर्मियों के नहीं आने पर लोगों ने नगर निगम को इसकी सूचना दी. इसके बाद नगर निगम को पाइपलाइन फूटने की जानकारी लगी. इस दौरान सड़क पर बना फव्वारा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई.

किसानों को निराश नहीं करेगी सरकार! मूंग खरीदी के लिए 6000 करोड़ रुपये का कैबिनेट को मंत्री ने भेजा प्रस्ताव

शनिवार, रविवार को जलप्रदाय हो सकता है प्रभावित

पाइपलाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. इसके चलते शनिवार और रविवार को शहर के कई इलाकों में जलप्रदाय की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. फिलहाल पाइपलाइन सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन पाइप लाइन कब तक सुधारी जा सकती है, इसके बाद में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है, शहर में आए दिन कोलार पाइपलाइन फूटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details