भोपाल। राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग कर रहे एक कारोबारी के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपी साइकिल की चोरी करने 20 लाख की कम्पास जीप में बैठकर गए थे. साइकिल चोरी के बाद आरोपियों ने सेलिंग वेबसाइट पर बेच भी दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 9 हजार की कीमत की साइकिल और वारदात में उपयोग किया गया कम्पास वाहन जब्त कर लिया है.
दोनों आरोपियों के नाम अतुल कुजुर और यशवंत मीणा है. यशवंत के पिता कारोबारी हैं. अतुल के पिता रेलवे कोच फैक्ट्री में हैं. बताया जा रहा है कि अतुल को यशवंत ने कुछ रुपए उधार दिए थे. जब यशवंत ने अतुल से रुपए मांगे तो उसके पास रुपए नहीं थे. लिहाजा दोनों ने मिलकर एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू से साइकिल चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत वारदात को अंजाम भी दिया.
यशवंत के पिता कारोबारी
अतुल ने बताया कि उसके पिता रेलवे कोच फैक्ट्री में हैं. और वे रेलवे में कर्मचारी हैं. यशवंत फिलहाल बीबीए कर रहा है. यशवंत के पिता का बिजनेस है. उनकी गाड़ियां और मशीन चलती हैं. अब पुलिस जांच कर रही है कि कई इनका हाथ दूसरी वारदातों में तो नहीं है.