मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 लाख की कम्पास जीप चलाकर साइकिल चुराने गए दोस्त, दोनों गिरफ्तार

राजधानी भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पढ़िए पूरी खबर

Kohefiza police arrested bicycle thieves
पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइकिल चोर

By

Published : Nov 8, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 7:09 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग कर रहे एक कारोबारी के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपी साइकिल की चोरी करने 20 लाख की कम्पास जीप में बैठकर गए थे. साइकिल चोरी के बाद आरोपियों ने सेलिंग वेबसाइट पर बेच भी दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 9 हजार की कीमत की साइकिल और वारदात में उपयोग किया गया कम्पास वाहन जब्त कर लिया है.

दोनों आरोपियों के नाम अतुल कुजुर और यशवंत मीणा है. यशवंत के पिता कारोबारी हैं. अतुल के पिता रेलवे कोच फैक्ट्री में हैं. बताया जा रहा है कि अतुल को यशवंत ने कुछ रुपए उधार दिए थे. जब यशवंत ने अतुल से रुपए मांगे तो उसके पास रुपए नहीं थे. लिहाजा दोनों ने मिलकर एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू से साइकिल चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत वारदात को अंजाम भी दिया.

यशवंत के पिता कारोबारी

अतुल ने बताया कि उसके पिता रेलवे कोच फैक्ट्री में हैं. और वे रेलवे में कर्मचारी हैं. यशवंत फिलहाल बीबीए कर रहा है. यशवंत के पिता का बिजनेस है. उनकी गाड़ियां और मशीन चलती हैं. अब पुलिस जांच कर रही है कि कई इनका हाथ दूसरी वारदातों में तो नहीं है.

यह भी पढ़ें:- जीजा ने नाबालिग साली से किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

ऐसे की गई चोरी

दोनों आरोपी अतुल और यशवंत कम्पास जीप में बैठकर एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू पहुंचे. यशवंत जीप में ही बैठा रहा, जबकि अतुल उतरकर गया और साइकिल जीप में रखकर भाग गए.

साइकिल अतुल के घर पर रही. दूसरे दिन उन्होंने सेलिंग वेबसाइट पर उसे बेचने के लिए डाल दिया. प्रवीण बैरागी नामक युवक ने झांसी से आकर दोनों आरोपियों से यह साइकिल खरीद भी ली. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रवीण बैरागी के पास से यह साइकिल बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details