भोपाल।नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ कोर्ट में 143 पन्नों का चालान पेश किया है. आरोपी प्यारे मियां पर कोहेफिजा थाने में भी मामला दर्ज था. जिसमें आरोपी पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अवैध रूप से गर्भपात कराने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं. मुख्य आरोपी के साथ उसके ड्राइवर, एक महिला साथी समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस का कहना है कि सारे तथ्य जुटाकर तमाम सबूतों को न्यायालय में पेश किए गया है. इससे पहले शाहपुरा पुलिस ने एसआईटी के साथ चालान पेश किया था. जिसमें आरोप लगाया कि प्यारे मियां ने अपनी सहयोगी स्वीटी उर्फ हम्टी के साथ मिलकर 11 जुलाई की रात विष्णु हाईटेक सिटी स्थित फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर डांस कराया और उनका शारीरिक शोषण किया.