भोपाल।राजनीति की बिसात के शतरंज खिलाड़ी माने जाने वाले दिग्विजय सिंह इन दिनों फर्जी कॉल से परेशान हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले चार-पांच दिनों से वो फर्जी कॉल से परेशान हैं. और उनके नंबर पर लगातार फर्जी कॉल आ रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर भी जानकारी दी है लेकिन फोन कॉल्स आना जारी हैं इसलिए वो अपना फोन बंद कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने ली चुटकी
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जब आप कोई अच्छा काम शुरू करते हैं, तो परेशानियां आती हैं परंतु आप चिंतित ना हों आप अपना फोन मेरे नंबर पर डायवर्ट कर दें, मैं जरूरतमंदों की मदद भी करूंगा.
वहीं दिग्विजय सिंह को जो कॉल आ रहे हैं उसकी लिस्ट दिग्विजय सिंह ने सार्वजनिक की है. साथ ही उन्होंने अपने फोन का स्क्रीनशॉट भेजा है. उन्हें जिन नंबरों से कॉल आ रहे हैं वो देश के अन्य शहरों के होने के साथ साथ रूस और अन्य देशों के भी हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह की शिकायत पर एमपी पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है.