शहडोल जिला अस्पताल में 6 बच्चों की मौत का मामला, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कही जांच की बात
शहडोल।शहडोल जिला अस्पताल में सामने आया 24 घंटे के अंदर 6 मासूम बच्चों की मौत का मामला. इसमें 4 बच्चे नवजात और दो बच्चे प्री मैच्योर बेबी थे. मामला सामने आने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल जिला अस्पताल पहुंचे, उन्होंने वहां का निरीक्षण किया और जांच के निर्देश दिए हैं.
शहडोल जिला अस्पताल में 6 बच्चों की मौत का मामला, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कही जांच की बात
शहडोल और सतना में बच्चों की मौत का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
भोपाल।लोक स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें कई मामलों में कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए. स्वास्थ मंत्री ने शहडोल और सतना में हुई बच्चों की मौत की घटना के जांच के आदेश भी दिए हैं. साथ ही खाद्य और ड्रग में चल रही कार्रवाई को बेहतर और तेज गति से करने के निर्देश दिए है.
शहडोल और सतना में बच्चों की मौत का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मध्यप्रदेश सरकार 2030 तक के लिए फिर लेगी 1 हजार करोड़ का कर्ज
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर आधारभूत ढांचे के विकास के लिए बाजार से एक हजार करोड़ का कर्ज लेने जा रही है. 15 दिन पहले ही सरकार ने बाजार से 2000 करोड़ का कर्ज लिया था. पिछले एक साल में सरकार 21 हज़ार 810 करोड़ का कर्ज़ ले चुकी है. अब सरकार नया कर्ज ले रही है जिसकी प्रक्रिया 15 जनवरी को शुरू होगी.
मध्यप्रदेश सरकार 2030 तक के लिए फिर लेगी 1 हजार करोड़ का कर्ज
उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र मिलने पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- 'दम होता तो सामने आते'
भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा को धमकी भरा पत्र मिला है, जिस पर उन्होंने कहा कि ये आंतकवादियों की बड़ी साजिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं, अगर इनमें सच में दम है तो खुलकर सामने आएं. हम हर परिस्थिति के लिए हैं तैयार. वहीं इस मामले में भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि धमकी लेटर में मिले केमिकल को जांच के लिए सागर लैब में भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र मिलने पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- 'दम होता तो सामने आते'
EVM की जगह मतपत्र से चुनाव कराने की मांग, राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्र से कराने की मांग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्र से कराने की मांग की है. कांग्रेस का तर्क है कि विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 में ईवीएम से हुआ मतदान का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा है.
EVM की जगह मतपत्र से चुनाव कराने की मांग, राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल