मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'MP' दिनभर, तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें - एमपी दिनभर

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति,अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए रही खास. शहडोल और सतना में बच्चों की मौत का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश. वहीं मध्यप्रदेश सरकार 2030 तक के लिए फिर लेगी 1 हजार करोड़ का कर्ज. देखिए प्रदेश में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी ख़बरें.

MP DINBHAR
MP' दिनभर

By

Published : Jan 14, 2020, 9:27 PM IST

शहडोल जिला अस्पताल में 6 बच्चों की मौत का मामला, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कही जांच की बात

शहडोल।शहडोल जिला अस्पताल में सामने आया 24 घंटे के अंदर 6 मासूम बच्चों की मौत का मामला. इसमें 4 बच्चे नवजात और दो बच्चे प्री मैच्योर बेबी थे. मामला सामने आने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल जिला अस्पताल पहुंचे, उन्होंने वहां का निरीक्षण किया और जांच के निर्देश दिए हैं.

शहडोल जिला अस्पताल में 6 बच्चों की मौत का मामला, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कही जांच की बात

शहडोल और सतना में बच्चों की मौत का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

भोपाल।लोक स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें कई मामलों में कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए. स्वास्थ मंत्री ने शहडोल और सतना में हुई बच्चों की मौत की घटना के जांच के आदेश भी दिए हैं. साथ ही खाद्य और ड्रग में चल रही कार्रवाई को बेहतर और तेज गति से करने के निर्देश दिए है.

शहडोल और सतना में बच्चों की मौत का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश सरकार 2030 तक के लिए फिर लेगी 1 हजार करोड़ का कर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर आधारभूत ढांचे के विकास के लिए बाजार से एक हजार करोड़ का कर्ज लेने जा रही है. 15 दिन पहले ही सरकार ने बाजार से 2000 करोड़ का कर्ज लिया था. पिछले एक साल में सरकार 21 हज़ार 810 करोड़ का कर्ज़ ले चुकी है. अब सरकार नया कर्ज ले रही है जिसकी प्रक्रिया 15 जनवरी को शुरू होगी.

मध्यप्रदेश सरकार 2030 तक के लिए फिर लेगी 1 हजार करोड़ का कर्ज

उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र मिलने पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- 'दम होता तो सामने आते'

भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा को धमकी भरा पत्र मिला है, जिस पर उन्होंने कहा कि ये आंतकवादियों की बड़ी साजिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं, अगर इनमें सच में दम है तो खुलकर सामने आएं. हम हर परिस्थिति के लिए हैं तैयार. वहीं इस मामले में भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि धमकी लेटर में मिले केमिकल को जांच के लिए सागर लैब में भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र मिलने पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- 'दम होता तो सामने आते'

EVM की जगह मतपत्र से चुनाव कराने की मांग, राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्र से कराने की मांग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्र से कराने की मांग की है. कांग्रेस का तर्क है कि विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 में ईवीएम से हुआ मतदान का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा है.

EVM की जगह मतपत्र से चुनाव कराने की मांग, राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

CAA पर कांग्रेस ने फैलाया भ्रम, लेकिन बीजेपी के अभियान को मिले सकारात्मक परिणामः राकेश सिंह

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान पदाधिकारियों से प्रदेश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे बीजेपी के अभियान के बारे में चर्चा की. साथ ही राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस भले ही सीएए पर भ्रम फैला रही हो लेकिन इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.

CAA पर कांग्रेस ने फैलाया भ्रम, लेकिन बीजेपी के अभियान को मिले सकारात्मक परिणामः राकेश सिंह

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दतिया को दी सौगात, 4 सब स्टेशनों का किया लोकार्पण

दतिया। सूबे की कमलनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने सेवड़ा में उप-महाप्रबंधक सभांगीय कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के लिए 4 सब स्टेशनों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही दतिया में विद्युत विरतण कम्पनी के सभांगीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया..

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दतिया को दी सौगात, 4 सब स्टेशनों का किया लोकार्पण

बीजेपी विधायक को ठगने की कोशिश करने वाला आरोपी राजस्थान के पाली से गिरफ्तार

इंदौर। एसपी बनकर विधायक आकाश विजयवर्गीय से ठगी की कोशिश करने वाले राजस्थान के शातिर ठग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. यह ठग विधायक आकाश विजयवर्गीय से 10 लाख रुपए ठगने की कोशिश कर रहा था, वहीं आरोपी 16 जिलों में 60 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है.

बीजेपी विधायक को ठगने की कोशिश करने वाला आरोपी राजस्थान के पाली से गिरफ्तार

चायपत्ती के पैकेट से निकला छिपकली का कंकाल, खाद्य अधिकारी से की शिकायत

सिवनी।सिवनी के रहने वाले अधिवक्ता आसिफ अंसारी ने खाद्द विभाग में चायपत्ती के पैकेट से छिपकली की कंकाल निकलने की शिकायत की है. उन्होंने किराना दुकान से एक चायपत्ती का पैकेट खरीदा था, जिसमें से छिपकली का कंकाल मिला है. आसिफ ने खाद्य अधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

चायपत्ती के पैकेट से निकला छिपकली का कंकाल, खाद्य अधिकारी से की शिकायत

भोपाल में मकर संक्रांति की धूम, 'मोदी पतंग' का बच्चों में दिखा क्रेज

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति की धूम रही. बाजारों में भारी लोग संख्या में खरीददारी करने पहुंचे, वहीं बच्चों में मोदी पतंग का सबसे क्रेज दिखा. लोगों ने मंदिरों में दान पुण्य कर की संक्रांति पूजा.

भोपाल में मकर संक्रांति की धूम, 'मोदी पतंग' का बच्चों में दिखा क्रेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details