हैदराबाद। कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में निरंतर कमी के चलते कई महीनों से बंद स्कूल (School) और कॉलेज (Collage) अब धीरे-धीरे खुलने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य स्तर पर स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक सितंबर से मध्य प्रदेश, यूपी और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों ने स्कूलों में नई कक्षाएं शुरू किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
एमपी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य
मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 सितंबर से खोले जाएंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए लिखा- प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे. इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें.
यूपी में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल
वहीं, उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा-1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. प्रदेश में इससे पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 16 अगस्त को ही खोल दिए गए थे. इसके अलावा 24 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले दिए गए थे. प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में शक्ति से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं.