भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन में 26 अप्रैल तक Lockdown
भोपाल में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन शहर में लॉकडाउन बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोकने का प्रयास कर रही महाराष्ट्र सरकारः शिवराज
सीएम शिवराज ने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बैठक की. बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मध्य प्रदेश के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोकने को लेकर दवाब बना रही है.
'भगवान' को बचा लो: कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते डॉ सत्येंद्र की बिगड़ी तबीयत
BMC में एक साल से कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रहे डॉ सत्येंद्र मिश्रा की कोरोना के कारण बिगड़ी हालत. उनके साथियों ने आम लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
कुंवारी कन्याओं को विशिष्ट फल देने वाली हैं भगवती कात्यायनी, जानें पूजन विधि
आज नवरात्र का छठवां दिन है. नवरात्र के छठवें दिन भगवती कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी की पूजा से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार
कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जो कोरोना संक्रमित तो हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिख रहे. कुछ लोगों में ऐसे नए लक्षण दिख रहे हैं जिन्हें वो आम लक्षण मानकार नजरअंदाज कर रहे हैं. लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि ये लक्षण कोरोना संक्रमण के हो सकते हैं. आखिर कौन से हैं वो लक्षण और ऐसा होने पर क्या करने की सलाह दे रहे हैं विशेषज्ञ. पढिये पूरी ख़बर