मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल फोन चोरी होने पर घबराने की बजाय करें ये काम, ढूंढने में भोपाल पुलिस करेगी पूरी मदद

राजधानी भोपाल में फोन गुम होने की चिंता अब भोपाल पुलिस के जिम्मे होगी. यदि आपका फोन कहीं छूट जाता है या गुम जाता है ऐसे में आप भोपाल पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अपने फोन के बारे में जानकारी दे सकते हैं और कंप्लेंट रजिस्टर करा सकता हैं, जिसके बाद पुलिस आपका फोन तलाशने में मदद करेगी.

Give information on cell lost unit if mobile is lost
मोबाइल गुम होने पर सेल लॉस्ट यूनिट पर दे जानकारी

By

Published : Jun 20, 2020, 1:09 AM IST

भोपाल।यदि आपका फोन कहीं गुम हो गया है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है. यदि आप राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है. बस आपको फोन गुम हो जाने पर www.bhopalpolice.com की बेवसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी. फोन गुम हो जाने पर www.bhopalpolice.com पर जाकर सेल लॉस्ट यूनिट पर अपने फोन की जानकारी दे सकते हैं. जो फोन गुम हो गया है, उसकी जानकारी दे सकते हैं. जिससे पुलिस को सूचना प्राप्त होगी और पुलिस आपका फोन ढूंढने में मदद करेगी.

मोबाइल गुम होने पर सेल लॉस्ट यूनिट पर दे जानकारी

भोपाल में अब फोन गुमने पर पुलिस फोन ढूंढने का काम करेगी. इसके लिए फोन से संबधित पूरी जानकारी भोपाल पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड करना होगी. इसके साथ ही पीड़ित को बताना होगा कि जो फोन गुम हुआ है. वो कहा से गुम हुआ है. इसके साथ ही चोरी होने पर एक एफआईआर दर्ज कराना पड़ेगी.

साइबर क्राइम के एडिशनल एसपी संदेश जैन ने बताया कि इन 6 महीने में लगभग वेबसाइट के जरिए 600 मामले फोन गुम होने के सामने आए हैं. जिसमें से लगभग 350 प्रकरण में हम फोन जुटा चुके हैं. जिनकी कीमत 30 से 40 लाख रुपए है.

सेल लॉस्ट यूनिट का गठन

भोपाल पुलिस ने ऑफलाइन के लिए आवेदन भी देने के लिए नए यूनिट का गठन किया है. जिसमें सेल लॉस्ट यूनिट के नाम पर भोपाल पुलिस के नए कंट्रोल रूम में एक खिड़की बनाई गई है. जहां जाकर व्यक्ति अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकता है. लेकिन कोरोना को देखते हुए पुलिस ने पब्लिक से अपील की है कि वे ज्यादातर वेबसाइट के जरिए ही कंप्लेंट दर्ज कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details