भोपाल।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. 10 नवंबर को नतीजें आने के बाद यह तय होगा कि मध्यप्रदेश में शिवराज कि सरकार सत्ता में रहेगी या फिर एक बार सत्ता परिवर्तन होगा और कमलनाथ की वापसी होगी, जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से 16 सीटें ग्वालियर चंबल संभाग से आती हैं, ये इलाका ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है. ऐसे में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती है, इसके साथ ही इन उपचुनावों पर उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
ग्वालियर चंबल की सीटें सत्ता की चाबी मानी जाती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में इस इलाके की 34 में से 27 सीटें कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के दम पर जीती थी. अब जब सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं, तो उनके साथ आए समर्थकों के लिए इन सीटों को जीतना और भी महत्वपूर्ण हो गया है. ऐसे में बीजेपी सिंधिया का चेहरा आगे रखकर ही ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. फिलहाल ये तो 10 नवंबर को नतीजें आने पर ही पता चलेगा कि सिंधिया अपनी प्रतिष्ठा बचाने के साथ ही अपने साथ दलबदल कर आए नेताओं को फिर से विधानसभा पहुंचा पाते हैं या नहीं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक सफर
- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1993 में हावर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनमी में डिग्री ली.
- पढ़ाई खत्म करने के बाद सिंधिया ने अमेरिका में लगभग साढ़े चार साल काम किया.
- 12 दिसंबर 1994 में ज्योतिरादित्य की प्रियदर्शनी राजे से शादी हुई थी.
- प्रियदर्शनी बड़ौदा के गायकवाड़ घराने की राजकुमारी हैं. वो दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार की जा चुकी हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति में एंट्री
- मध्य प्रदेश की राजनीति में सिंधिया घराने की अहम भूमिका रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया तीसरी पीढ़ी के नेता हैं. सिंधिया परिवार में राजनीति की शुरुआत उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया से हुई थी. फिर पिता माधवराव सिंधिया, बुआ यशोधरा राजे सिंधिया, वसुंधरा राजे सिंधिया भी राजनीति में अहम पद हासिल कर चुकी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति में एंट्री उनके पिता के निधन के बाद हुई.
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया का देहांत 25 जनवरी 2001 को हुआ था. इसके 8 महीने बाद ही 30 सितम्बर 2001 को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की मृत्यु हो गई थी.
- 2001 में पिता माधवराव सिंधिया की मौत के बाद गुना की सीट खाली हुई थी. तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में पिता की जगह ली.
- 2002 में जब गुना सीट पर उपचुनाव हुए, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद चुने गए.
- मई 2004 में 14वीं लोकसभा चुनाव हुआ और ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर से गुना से सांसद चुने गए.
- इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2007 में केंद्रीय मंत्री (केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री) का पद मिला.
- 2009 में 15वीं लोकसभा में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से फिर से चुने गए. जिसके बाद सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बने. सिंधिया को नवंबर 2012 में ऊर्जा राज्य मंत्री का पद दिया गया.
- लोकसभा चुनाव 2014 में सिंधिया फिर से गुना से सांसद बने, लेकिन 2019 में सिंधिया केपी यादव से 1,25,549 वोट से चुनाव हार गए.