मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Modi सरकार में MP का दबदबा! जानें कौन हैं एल. मुरुगन, जिन्हें एमपी से राज्यसभा भेज रही बीजेपी

केंद्रीय कैबिनेट में अब मध्यप्रदेश का दबदबा बढ़ने वाला है क्योंकि एल. मुरुगन के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद मोदी कैबिनेट में एमपी के कोटे से 6 मंत्री हो जाएंगे, अनुसूचित जाति से तमिलनाडु से आने वाले एल. मुरूगन को बीजेपी ने एमपी से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

L. Murugan files nomination for Rajya Sabha elections
नामांकन दाखिल करते एल. मुरूगन

By

Published : Sep 21, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 2:05 PM IST

भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार में मध्यप्रदेश का दबदबा और बढ़ने जा रहा है, मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में अब एक और मंत्री का नाम मध्यप्रदेश से जुड़ने जा रहा है. तमिलनाडु के बीजेपी नेता व मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है, कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है, लिहाजा उनके चुनाव का ऐलान सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है. एल मुरूगन के मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से केंद्रीय मंत्रियों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी.

Modi सरकार में MP का दबदबा

राज्यसभा के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने किया नामांकन, सीएम शिवराज भी रहे मौजूद

एल. मुरूगन के प्रस्तावक बने 22 नेता

मोदी सरकार में राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है, उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सहित दस से अधिक मंत्री और कई विधायक विधानसभा पहुंचे. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्मठ और प्रशासनिक क्षमता के धनी एल. मुरूगन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया गया है, यह मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि मुरूगन के रूप में एक और केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश को मिला है, जोकि प्रदेश की जनता के कल्याण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एल. मुरूगन ने तमिलनाडु में अनुसूचित जाति वर्ग का सक्षम नेतृत्व किया है, हमारा सौभाग्य है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने का निर्णय किया है, वहीं राज्यसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने भी राज्यसभा भेजे जाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.

विनिंग सिंबल दिखाते एल. मुरुगन व अन्य

मध्यप्रदेश से कौन-कौन हैं मोदी सरकार में मंत्री

एल. मुरूगन के राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद मध्यप्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी, जुलाई माह में मध्यप्रदेश के राज्यसभा सांसद थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों की संख्या कम हो गई थी, उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया, इस तरह देखा जाए तो मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक को मिलाकर कुल 5 मंत्री हैं, केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरूगन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने के बाद यह संख्या बढ़कर छह हो जाएगी.

नामांकन दाखिल करते एल. मुरूगन

कौन हैं एल. मुरूगन

लोकनाथन मुरूगन भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, उन्हें जुलाई माह में हुए मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में राज्य मंत्री के रूप में जगह मिली है, वे भारत सरकार के सूचना प्रसारण एवं मत्स्य पालन व पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री हैं. हालांकि, वे किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. केरल के नमक्कल पारामती में 29 मई 1977 को जन्मे डॉ. एल. मुरूगन पेशे से वकील हैं. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से वकालत में पोस्ट ग्रेजुएट किया है, मानव अधिकार कानून में डॉक्टरेट हैं, कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे, डॉ. एल. मुरूगन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 11 मार्च 2020 को उन्हें तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

Last Updated : Sep 21, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details