भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार में मध्यप्रदेश का दबदबा और बढ़ने जा रहा है, मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में अब एक और मंत्री का नाम मध्यप्रदेश से जुड़ने जा रहा है. तमिलनाडु के बीजेपी नेता व मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है, कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है, लिहाजा उनके चुनाव का ऐलान सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है. एल मुरूगन के मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से केंद्रीय मंत्रियों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी.
राज्यसभा के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने किया नामांकन, सीएम शिवराज भी रहे मौजूद
एल. मुरूगन के प्रस्तावक बने 22 नेता
मोदी सरकार में राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है, उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सहित दस से अधिक मंत्री और कई विधायक विधानसभा पहुंचे. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्मठ और प्रशासनिक क्षमता के धनी एल. मुरूगन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया गया है, यह मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि मुरूगन के रूप में एक और केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश को मिला है, जोकि प्रदेश की जनता के कल्याण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एल. मुरूगन ने तमिलनाडु में अनुसूचित जाति वर्ग का सक्षम नेतृत्व किया है, हमारा सौभाग्य है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने का निर्णय किया है, वहीं राज्यसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने भी राज्यसभा भेजे जाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.