मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाह रे सिस्टम ! न्याय के लिए तड़पती-बिलखती युवती ने की लाइव सुसाइड की कोशिश - किरण राजपूत के पिता की हत्या

किरण राजपूत ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की. किरण राजपूत ने लाइव सुसाइड की कोशिश की. युवती किरण राजपूत पिता के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही है.

Kiran Rajput
किरण राजपूत

By

Published : Nov 1, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 10:02 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की रहने वाली किरण राजपूत ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की. किरण राजपूत ने लाइव सुसाइड की कोशिश की. युवती किरण राजपूत पिता के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही हैं. वहीं युवती के पोस्ट डालते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है.

न्याय की गुहार लगाती युवती

प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान युवती ने आत्महत्या के प्रयास का वीडियो शेयर कर ट्वीटर पर डाला है. साथ ही उसने सुसाइड नोट को सीएम के ट्वीटर से भी टैग किया है. जिसमें वह दोषियों को प्रशासन द्वारा बचाने के आरोप लगा रहीं हैं. फिलहाल किरण को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सुसाइड नोट

सीएम हाउस के बाहर न्याय के लिए भटकती मां-बेटी

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके की रहने वाली किरण राजपूत पिछले 6 महीनों से अपने पिता तरुण सिंह राजपूत के हत्यारों को सजा दिलवाने को लेकर न्याय की मांग कर रही है. लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई ना होते देख किरण ने सुसाइड नोट और लाइव सुसाइड का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. वीडियो में बताया है कि वह लंबे समय से सीएम ऑफिस के चक्कर काट रही है, लेकिन मां-बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला है.

शिवराज सिंह ट्वीट

क्या है मामला

बता दें किरण के पिता की 16 अप्रैल 2020 को करीब 6 लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. वहीं उसके छोटे भाई को भी घायल कर दिया था. जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाले कुछ मनचले किरण को परेशान करते थे, जिस पर उसके पिता ने जब उन मनचलों को रोका तो, उन्होंने घर में घुसकर पिता की हत्या कर दी. घटना के बाद से बेटी किरण सीएम से न्याय की गुहार लगा रही थी.

सांसद ने दिया था मदद का आश्वसन

वहीं इस घटना के बाद भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट करते हुए मदद का आश्वासन दिया था. सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि #kiranrajaput मैं तुम्हारी समस्या जानना चाहती हूं और पूरी तरह से हेल्प करूंगी.

पुलिस ने लिया संज्ञान

वहीं युवती के ट्विटर पर पोस्ट डालने के बाद पुलिस ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं भोपाल डीआईजी ने ट्विटर के जरिये मामले की जानकारी दी.

Last Updated : Nov 1, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details