भोपाल। राजधानी भोपाल की रहने वाली किरण राजपूत ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की. किरण राजपूत ने लाइव सुसाइड की कोशिश की. युवती किरण राजपूत पिता के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही हैं. वहीं युवती के पोस्ट डालते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है.
प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान युवती ने आत्महत्या के प्रयास का वीडियो शेयर कर ट्वीटर पर डाला है. साथ ही उसने सुसाइड नोट को सीएम के ट्वीटर से भी टैग किया है. जिसमें वह दोषियों को प्रशासन द्वारा बचाने के आरोप लगा रहीं हैं. फिलहाल किरण को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीएम हाउस के बाहर न्याय के लिए भटकती मां-बेटी
भोपाल के गोविंदपुरा इलाके की रहने वाली किरण राजपूत पिछले 6 महीनों से अपने पिता तरुण सिंह राजपूत के हत्यारों को सजा दिलवाने को लेकर न्याय की मांग कर रही है. लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई ना होते देख किरण ने सुसाइड नोट और लाइव सुसाइड का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. वीडियो में बताया है कि वह लंबे समय से सीएम ऑफिस के चक्कर काट रही है, लेकिन मां-बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला है.
क्या है मामला