भोपाल। राजधानी के मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत किन्नरों के आपसी रंजिश के चलते नीतू नामक किन्नर से काजल बंबइया और उसके साथी ने चेन छिन ली. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार चल रही है. हालांकि, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते इनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
बता दें कि, पूरा मामला मंगलवार क्षेत्र का है. यहां किन्नरों का डेरा है. जब सभी किन्नर सो रही थी. उसी दौरान किन्नर काजल बंबइया और उसके साथी ने आकर नीतू को लठ दिखाया और धमकाया. फिर उसके बाद उसके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गए, जिसके बाद वह थाने पहुंची. फिलहाल पुलिस ने लूट के तहत मामला दर्ज कर दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है.