भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र में एक किन्नर को मोती मस्जिद में वीडियो शूट करना महंगा पड़ गया. नानू नाम की किन्नर राजधानी भोपाल की फेमस किन्नर है और उसने मोती मस्जिद में वीडियो शूट करा और उसमें फिल्मी गाना डालकर अपलोड कर दिया. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति ली और तलैया थाने में FIR करने के लिए ज्ञापन दिया. इस पूरे मामले को लेकर किन्नर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से माफी भी मांगी है.
- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने में दिया आवेदन
वीडियो को अश्लील बताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने में आवेदन देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद शहर काजी के पास इसकी शिकायत गई और शहर काजी ने किन्नर पर शिकायत के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से थाने में आवेदन देने की अपील की. जिसके बाद यह आवेदन थाने में दिया गया है और किन्नर पर एफआईआर की मांग की गई है.