दुबई। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें दो सुपर ओवर खेले गए. मैच में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने भी 6 विकेट पर 176 रन बनाए.मैच टाई रहा. इसके बाद सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया. फिर मैच के दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने क्रिस गेल के छक्के और मयंक अग्रवाल के ट्रेंट बोल्ट पर लगाए गए दो चौके के दम पर मैच अपने नाम कर लिया.ये नौ मैचों में पंजाब की तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ अब छठे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद है.
सुपर ओवर का हाल
पंजाब के लिए केएल राहुल और निकोलस पूरन बैटिंग के लिए आए. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बॉल संभाली. पहली गेंद पर एक रन आया. दूसरी गेंद पर बुमराह ने निकोलस पूरन को आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर राहुल ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा के खाते में एक रन आया. पांचवी गेंद पर राहुल को दो रन मिले. छठी गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए. पंजाब ने जीत के लिए छह रन का लक्ष्य रखा.
मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक बैटिंग के लिए आए. पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने बॉलिंग की जिम्मेदारी ली. पहली गेंद पर डीकॉक को एक रन मिला. दूसरी गेंद पर रोहित ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर भी एक रन आया. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया. पांचवी गेंद पर एक रन आया. आखिरी गेंद पर एक रन आया और डीकॉक रन आउट हो गए. मुंबई भी छह ही रन बना सकी.