मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएल का शानदार मुकाबला, दो सुपर ओवर का हुआ खेल, पंजाब ने मुंबई को हराया - IPL 2020

आईपील 2020 में रविवार को तीन सुपर ओवर देखने को मिले.आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जो टाई होने के बाद सुपर ओवर में खेला गया. इसके बाद मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ मैच भी टाई हो गया. जिसके बाद दो सुपर हुए और अंत में पंजाब ने मुंबई को शिकस्त दी.

Mumbai Indians vs Kings XI Punjab
मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब

By

Published : Oct 19, 2020, 12:34 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 12:55 AM IST

दुबई। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें दो सुपर ओवर खेले गए. मैच में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने भी 6 विकेट पर 176 रन बनाए.मैच टाई रहा. इसके बाद सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया. फिर मैच के दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने क्रिस गेल के छक्के और मयंक अग्रवाल के ट्रेंट बोल्ट पर लगाए गए दो चौके के दम पर मैच अपने नाम कर लिया.ये नौ मैचों में पंजाब की तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ अब छठे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद है.

सुपर ओवर का हाल

पंजाब के लिए केएल राहुल और निकोलस पूरन बैटिंग के लिए आए. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बॉल संभाली. पहली गेंद पर एक रन आया. दूसरी गेंद पर बुमराह ने निकोलस पूरन को आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर राहुल ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा के खाते में एक रन आया. पांचवी गेंद पर राहुल को दो रन मिले. छठी गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए. पंजाब ने जीत के लिए छह रन का लक्ष्य रखा.

मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक बैटिंग के लिए आए. पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने बॉलिंग की जिम्मेदारी ली. पहली गेंद पर डीकॉक को एक रन मिला. दूसरी गेंद पर रोहित ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर भी एक रन आया. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया. पांचवी गेंद पर एक रन आया. आखिरी गेंद पर एक रन आया और डीकॉक रन आउट हो गए. मुंबई भी छह ही रन बना सकी.

दूसरा सुपर ओवर

मुंबई ने पहले बैटिंग की. हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी को आए. पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन बॉल का काम संभाला. पहली गेंद पर पोलार्ड को एक रन मिला. दूसरी गेंद पहले वाइड रही. दोबारा फेंकने पर हार्दिक को एक रन मिला. तीसरी गेंद पर पंड्या ने चौका लगाया. चौथी गेंद वाइड रही. चौथी गेंद पर एक रन आया और हार्दिक रन आउट हो गए. पांचवीं गेंद कोई रन नहीं आया. आखिरी गेंद पर दो रन आए. मयंक ने छक्का बचाया. मुंबई ने 11 रन का लक्ष्य दिया.

पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल रनों का पीछा करने उतरे. मुंबई की ओर से गेंद ट्रेंट बोल्ट को सौंपी गई. पहली गेंद पर गेल ने छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर गेल ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर मयंक ने चौका उड़ाया. चौथी गेंद पर मयंक ने चौका लगाकर मैच जीत लिया.

सुपर ओवर में हारा हैदराबाद

कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन का टारगेट मिला. जिसके बाद हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा और मैच टाई हो गया. जिसके बाद सुपरओवर हुआ. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद केवल 2 रन ही बना सकी और 4 गेंदों में ही कोलकाता ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

Last Updated : Oct 19, 2020, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details