मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM ने किया 'किल कोरोना अभियान' का शुभारंभ, कहा- अगर सावधान रहें तो हम कोरोना को मार डालेंगे - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के समन्वय भवन में 'किल कोरोना अभियान' का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि, अगर हम सावधान नहीं रहें तो कोरोना हमें खा जाएगा और अगर सावधान रहें तो हम कोरोना को मार डालेंगे.

Kill Corona campaign launched
किल कोरोना अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jul 1, 2020, 2:17 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए मध्यप्रदेश में आज 'किल कोरोना अभियान' की शुरुआत की गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के समन्वय भवन किया. इस दौरान उनके साथ भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, बीजेपी विधायक रामेश्नर शर्मा और कृष्णा गौर मौजूद रहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम शिवराज ने कहा कि, कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं. इसलिए में प्रदेश की 7 करोड़ 50 लाख जनता से अपील करता हूं की, सभी को पूरी तरह से सावधान रहने की जरुरत है.

किल कोरोना अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अगर हम सावधान नहीं रहें तो कोरोना हमें खा जाएगा और अगर सावधान रहें तो हम कोरोना को मार डालेंगे. उनका कहना है कि, मध्यप्रदेश से कोरोना को खत्म करना है, इसलिए आज से 'किल कोरोना अभियान' प्रदेशभर में शुरु हो रहा है. इस अभियान के तरह 1 जुलाई से 15 जुलाई तक टीम घर- घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी. बता दें की, भोपाल में दो दिन पहले ही 'किल कोरोना अभियान' की शुरुआत हो चुका है.

सीएम शिवराज
बुकलेट का लोकार्पण

मध्यप्रदेश में 'किल कोरोना अभियान' के तहत 11 हजार 458 टीमें डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी. इस दौरान 2.5 से 3 लाख सैंपल टेस्ट किए जाएंगे. इस मौके पर सीएम शिवराज ने इनोग्रेशन ऑफ सार्थक लाइट एप्प और 'आडियो विजुअल' की लॉचिंग और 'द स्ट्रेटजी डाक्यूमेंट कोविड-19 रिस्पांस टू रिकवरी सस्टनेबल साल्यूशन' बुकलेट का लोकार्पण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details