मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'किल कोरोना अभियान' से कोरोना का खात्मा करेगी एमपी सरकार, ऐसे करेगी घेराबंदी - स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शिवराज सरकार किल कोरोना अभियान चलाने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस अभियान के बारे में जानकारी साझा की.

Health Minister Narottam Mishra
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 24, 2020, 6:30 PM IST

भोपाल। प्रदेश को कोरोना से निजात दिलाने के लिए अब राज्य सरकार किल कोरोना अभिायान चलाने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरकार एक जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में ये अभियान चलाएगी. जिसमें समाज और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी. इस अभियान के तहत सर्वे किया जाएगा. जिसमें 10 लाख घरों तक पहुंचने लक्ष्य बनाया गया है. इस काम के लिए 10 हजार टीमें बनाई जाएंगी. जो रोजाना 100 घरों से संपर्क करेंगी.

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड मित्र बनाए जाएंगे. जो 6 महीने तक डेली कंटेनमेंट एरिया की मॉनिटरिंग करेंगे. इन्हें स्थानीय स्तर पर 1500 रुपए महीना दिया जाएगा. साथ ही लोकल लेवल पर वालेंटियर भी सर्वे करेंगे और पूरा डाटा सार्थक ऐप अपलोड करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके चलते ये तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

क्या है सार्थक एप

प्रदेश में कोरोना के संभावित मरीजों पर इस मोबाइल एप से नजर रखी जाती है. सरकार ने मॉनिटरिंग के लिए सार्थक मोबाइल एप लॉन्च किया है. इसमें होम होम क्वारेंटाइन व्यक्ति की यूजर आईडी बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाता है. साथ ही एप से व्यक्ति की जियो मैपिंग की जाती है और उसकी गतिविधियां भी चिह्नित की जाती हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की हेल्थ रिपोर्टिंग भी सार्थक एप के जरिए की जाती है.

प्रदेश में संक्रमण की दर में कमी आई है. साथ ही कोरोना रिकवरी रेट भी 76 फीसदी हो गया है. जो फिलहाल राहत की खबर है, लेकिन अभी दूसरे राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या काफी कम है. जिसके चलते सरकार के इन दावों पर सवाल उठ रहे हैं. कुल टेस्ट की संख्या के लिहाज से मध्यप्रदेश देश में 10वें स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details