भोपाल। जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान पार्ट- 2 की शुरूआत की है. अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों और गांव-गांव जाकर फीवर स्क्रीनिंग की जाएगी. फीवर स्क्रीनिंग उन क्षेत्रों में विशेष रूप से की जाएगी जहां संक्रमण दर अधिक है. सर्वे टीम ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों की टेस्टिंग कर रही है. 24 अप्रैल से प्रारंभ हुए किल कोरोना अभियान पार्ट-2 के लिये जिले में सर्वे किया जा रहा है, वहीं किल कोरोना अभियान 9 मई तक चलाया जाएगा.
'किल कोरोना अभियान' पार्ट- 2: गांव-गांव जाकर स्क्रीनिंग कर रही टीम - BHOPAL CORONA UPDATE
भोपाल में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए किल कोरोना अभियान पार्ट-2 की शुरूआत की गई है. जिसके तहत सर्वे टीम गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.
अब तक 67 हजार से अधिक घरों का किया गया सर्वे
भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर फीवर स्क्रीनिंग के दौरान विकासखण्ड फंदा और बैरसिया में कुल 558 टीमें बनाई गई हैं. जो सर्वे का काम कर रही हैं. सर्वे के दौरान जिले की 187 ग्राम पंचायतों में अब तक 67 हजार 363 परिवारों का सर्वे किया गया है. जिसमें विकासखण्ड फंदा में 27 हजार 500 और बैरसिया में 48 हजार 863 परिवारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं. स्क्रीनिंग में जनपद पंचायत फंदा में 1 हजार 452 तथा विकासखण्ड बैरसिया में 1 हजार 320 संदिग्ध कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.