मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'किल कोरोना अभियान' जारी, ईटीवी भारत ने की पड़रिया जाट इलाके की पड़ताल - top news of bhopal

भोपाल में किल कोरोना अभियान जारी है. जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ इसे संचालित करवा रहा है. इस बीच ईटीवी भारत ने जिले के ग्राम पंचायत पड़रिया जाट में जाकर इसकी पड़ताल की.

kill corona abhiyaan survey is going in villages
किल कोरोना अभियान के तहत गांवों में हो रहा है सर्वे

By

Published : May 11, 2021, 4:18 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना को हराने के लिए प्रशासन पूरे तरीके से मुस्तैद नजर आ रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल जिला प्रशासन जिले में किल कोरोना अभियान चला रहा है. इस अभियान में रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता और अन्य मिलकर कार्य कर रहे हैं. इसके तहत गांव-गांव में संक्रमण को रोकने के लिए सर्वे किया जा रहा है. लोगों में स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें तुरंत सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त

जिले में कोरोना का कहर कम तो हुआ है, लेकिन उसके संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है. भोपाल के आस-पास किल कोरोना अभियान भी जिला प्रशासन चला रहा है. इसके तहत प्रशासन की टीम लगातार लोगों के घरों में जाकर सर्वे कर रही है, कि कोई सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित तो नहीं है. इसी अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत सर्वे कार्य करवा रहे हैं. इसकी पड़ताल करने हमारी ईटीवी भारत की टीम पहुंची, ग्राम पंचायत पड़रिया जाट. वहां रोजगार सहायक,पंचायत सचिव,आशा कार्यकर्ता लगभग सभी लोग सर्वे के कार्य मे लगे हुए मिलें.

किल कोरोना अभियान लगातार जारी

राजधानी भोपाल के आसपास क्षेत्रों में जिला प्रशासन बहुत तेजी से किल कोरोना अभियान चला रहा है. इसके तहत शहरी क्षेत्रों से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, जुखाम, व बुखार के मरीजों को तलाशा जा रहा है, ताकि समय पर इन क्षेत्रों में महामारी को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए प्रशासन ने पंचायत से लेकर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता, सभी को इस काम में लगा दिया है. इसके अलावा जहां जरूरत पड़ रही है, वहां स्वास्थ्य विभाग का अमला भेज कर जांच करवाया जा रहा है. संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था भी करवाई जा रही है.

अच्छी खबर : MP में पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.9% हुआ, 'प्राणवायु' और रेमडेसिविर की भी कमी नहीं

ग्राम रोजगार सहायक ने ईटीवी को दी जानकारी

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी ना फैले इसका व्यापक इंतजाम जिला प्रशासन कर रहा है. प्रशासन के प्रयासों व कार्यों को देखने के लिए आज ईटीवी भारत भोपाल से सटे हुए गांव पड़रिया जाट पहुंचा. वहां सर्वे का काम चल रहा था. होम आइसोलेशन ना कर पाने वाले लोगों के लिए पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. यहां मौजूद ग्राम रोजगार सहायक महेश गुर्जर से हमने बात की. उन्होंने बताया कि इस पंचायत के अंदर 4 गांव आते हैं. इनकी कुल आबादी लगभग 2 हजार 1 सौ 74 है. पड़रिया जाट का सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, बाकी के गांवों में सर्वे चल रहा है. अभी तक के सर्वे में कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में 10 से 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था कर ली गई है . बाकी के 3 गांवों का सर्वे कार्य कल रात तक पूरा कर लिया जाएगा. ग्राम रोजगार सहायक ने बताया कि उनके गांव से कोई भी शख्स बाहर नहीं गया है. एक परिवार जो बाहर रह रहा है, वो गांव में वापस आना चाहता है, लेकिन अभी संक्रमण को देखते हुए उन्हें जहां भी हैं वहीं रहने की सलाह दी गई है. गांव में काफी जागरूकता फैलाने का काम भी पंचायत स्तर पर किया जा रहा है. शाम को लोगों को कोरोना के गंभीरता के बारे में बताया जाता है. लोगों से घर में ही रहने की अपील पंचायत करता है. महेश ने बताया कि अभी जिला प्रशासन की टीम यहां नहीं आई है, लेकिन पंचायत, सरकार के निर्देशानुसार सर्वे कर प्रतिदिन की रिपोर्ट जनपद पंचायत फंदा को भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details