मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल्द शुरू हो सकता है गांधी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट सेन्टर

राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर शुरु हो सकता है. वहीं सेंटर यूनिट की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलज की टीम पहुंची.

गांधी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट सेन्टर की होगी शुरुआत

By

Published : Nov 6, 2019, 9:20 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू हो सकता है. लंबे समय से अटके पड़े इस सेंटर यूनिट की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम पहुंची.जानकारी के मुताबिक टीम यहां की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट हैं और हो सकता है कि अगले 2 महीने के भीतर इसे शुरू कर दिया जाएगा, हालांकि ये सेंटर अक्टूबर तक शुरू हो जाना था, लेकिन पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने के चलते इसका काम अब तक अटका हुआ है.

गांधी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट सेन्टर की होगी शुरुआत
बता दें कि अंगदान दिवस के मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने इस सेंटर का शुभारंभ किया था, जिससे भोपाल संभाग के लोगों को ट्रांसप्लांट के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर न लगाना पड़े और न ही भारी भरकम बिल का भुगतान करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details