भोपाल। राजधानी के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खेलो एमपी यूथ गेम्स का औपचारिक शुभारंभ किया, इस कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ें. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, इसमें प्रख्यात पार्श्व गायिक शिल्पा राव और वॉयस ऑफ इंडिया के विनर पवनदीप राजन ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया.
राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएं 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक होंगी, जो भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में खेली जा रही है. अभी तक खेलो एमपी प्रतियोगिताओं में जिला और संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं, अब राज्य स्तरीय मुकाबले शुरू हुए हैं. मुख्यमंत्री ने इसके शुभारंभ के समय व्यस्तताओं के चलते टाइम नहीं दिया था, लेकिन जैसे ही इसका लिए टाइम कंफर्म हुआ इसका औपचारिक शुभारंभ रविवार को किया गया.
सीएम बोले खेलों की तरह जिंदगी को जियो:शिवराज ने कहा कि "जिंदगी एक खेल है, इसलिए मैं कहता हूं खेलों की तरह जिंदगी को जियो. खेलते रहो, आपका जोश जब तक है तब तक मामा की खुशी है. छोटे-छोटे गांव में बड़े खिलाड़ी बनते जा रहे हैं, बेटों से आगे बेटियां निकल गई है, लेकिन बेटे भी कम नहीं है. जो भी खिलाड़ी मेडल जीत कर आते हैं, उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी, वो शासकीय सेवा के बिना नहीं रहेंगे. स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का गठन किया जाएगा, जिसका प्रभार यशोधरा राजे सिंधिया के पास होगा." सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि "कुछ मुख्यमंत्री कहते थे, मेरे पास पैसा नहीं है. जब आपके पास पैसा नहीं था तो मुख्यमंत्री क्यों बन गए. 5 करोड़ से 750 करोड़ बजट किया है, जरूरत पड़ी तो 1000 करोड़ तक बजट ले जाएंगे."
सबसे सफल यूथ गेमस मध्य प्रदेश में:इस में कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि "जब खेलो इंडिया की बात आई तो आयोजन मध्य प्रदेश में इसीलिए किया गया क्योंकि यहां सुविधाएं बेहतर थी. आज तक का यह सबसे सफल यूथ गेमस मध्य प्रदेश में हुए थे, युवाओं से आह्वान किया की खेलों में भाग लीजिए. ना जाने कहां से, कौन सा खिलाड़ी हमें मिल जाए और वह ओलंपिक मेडलिस्ट आप सब में से निकल कर आ जाये."