खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ हो चुका है. शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम शिवराज, प्रदेश खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. ओपनिंग सेरेमनी में पार्श्वगायक शान और नीति मोहन ने अपनी प्रस्तुतियां दी. हजारों की संख्या में दर्शक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जिनमें खेलो इंडिया गेम्स को लेकर गजब का उत्साह देखने मिला. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछली बार इन खेलों में जो रिकॉर्ड बने थे, यहां भी उन रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया.
अनुराग ठाकुर बोले खेलेगा इंडिया तभी खिलेगा इंडिया: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के सपने को हम आगे बढ़ा रहे हैं. खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया के कॉसेप्ट के लिए ये मंच तैयार किया गया है. मध्यप्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया में देश के हजारों खिलाड़ी हिस्सा लें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मध्यप्रदेश में हो रहा है. इस प्रदेश ने खेलों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. खिलाड़ी खेलों में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश के 9 अलग-अलग स्थानों पर जाएंगे, इससे एमपी की कला, साहित्य और संस्कृति को भी उन्हें जानने का मौका मिलेगा. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री ने अंडर-19 की बेटियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आईपीएल में पुरुष खिलाड़ियों से ज्यादा अब महिला खिलाड़ियों की बोली लग रही है.
अनुराग ठाकुर ने किया शुभारंभ Khelo India Youth Games: राजधानी बनी दुल्हन, CM बोले-मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो
सीएम और खेल मंत्री क्या बोले: इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 13 दिन तक मध्यप्रदेश में इतिहास बनेगा. एक बार फिर सीएम ने कहा कि हिंदुस्तान का दिल धड़का दो. सीएम ने कहा कि हम सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही सीएम ने अंडर 19 में भारतीय महिला टीम की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि बेटियों ने नाम रोशन किया है. जिसमें भोपाल की बेटी सौम्या तिवारी भी है. इस अवसर पर मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने Etv bharat से खास बातचीत करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये गेम्स मध्यप्रदेश को दिए जिसके लिए उनका धन्यवाद. ये खेल ऐतिहासिक होंगे. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इसे युवा व्यापीकरण बताया है. मंत्री सिंधिया ने कहा कि सभी खेलों और अलग राज्यों को एक साथ लाना सबसे अहम बात है.
शान और नीति ने किया पौधारोपण: भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में खेलो इंडिया का मुख्य कार्यक्रम हुआ. खेलो इंडिया के लिए विशाल रूप से 300 फीट लंबा मंच बनाया गया है. जिसमें पार्श्वगायक शान और नीति मोहन ने प्रस्तुति दी. नीति मोहन ने नर्मदा स्तुति की. इसके साथ ही कई और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी यहां दी गई. वहीं भोपाल आए गायक शान और नीति मोहन ने सीएम के साथ पौधारोपण भी किया.
'शान' के साथ खेलो इंडिया! शुभारंभ के लिए 'झीलों की नगरी' तैयार
9 शहरों में होंगे 27 खेल:बता दें मध्य प्रदेश के 9 शहरों में 27 खेल होंगे. जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उज्जैन, ग्वालियर और महेश्वर शामिल है. जबकि इसमें से भोपाल में 9 खेल के इवेंट होंगे. इसमें बॉक्सिंग, कुश्ती, वॉटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग कैनोइंग, रोइंग और तैराकी के कंपटीशन होंगे, तो शूटिंग और जूडो में भी खिलाड़ी अपने हाथ आजमाते नजर आएंगे. 983 मेडल इस बार दांव पर हैं. जिसमें 294 गोल्ड मेडल हैं. मध्य प्रदेश का दल सबसे बड़ा है, जिसमें 470 खिलाड़ी इन सभी खेलों में भाग लेंगे. देश भर से 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी इस खेलो इंडिया में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.