मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khelo India Youth Games 2022: सीएम शिवराज ने किया पौधारोपण, 'मेरे देश की धरती...' पर झूमे सिंगर्स - CM Shivraj planted saplings

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का शुभारंभ सोमवार शाम 7 बजे भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में होगा (Khelo India Youth Games 2022). कार्यक्रम को लेकर टीटी नगर स्टेडियम सजकर तैयार है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवा बिल्कुल तैयार हैं.

CM Shivraj planted saplings
सीएम शिवराज ने किया पौधारोपण

By

Published : Jan 30, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 1:40 PM IST

सीएम शिवराज ने किया पौधारोपण

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का शानदार आगाज होने जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी. Khelo India Youth Games 2022 के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर कई कलाकार और गायक भोपाल पहुंचे और सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान सिंगर नीति मोहन और शान ने 'मेरे देश की धरती' गाना गाया, वहीं तबला वादक शिवमणि ने पानी के फव्वारे को बजाते हुए संगीत दिया. गायक कलाकारों ने भी कहा कि मध्यप्रदेश में इन खिलाड़ियों के बीच परफॉर्म करना अलग ही अनुभव होगा.

Khelo India Youth Games की मेजबानी करेगा MP, समारोह के चलते भोपाल में रूट डायवर्ट

एमपी के लिए ऐतिहासिक दिन: सीएम शिवराज ने कहा कि ''खेलों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, आज भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का भव्य शुभारंभ होगा.पौधारोपण के दौरान शिवराज ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक गर्व की बात है कि मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया का आयोजन हो रहा है. ''13 दिन तक 6000 से ज्यादा खिलाड़ी प्रदेश में खेल गतिविधियों में शामिल होंगे. ऐसे में यहां आए सभी कलाकारों के साथ हमने पौधारोपण किया है, यह पौधारोपण प्रधानमंत्री की मंशा और पर्यावरण को बचाए रखने में मददगार साबित होता है''. सीएम ने सभी खेल प्रेमियों के आग्रह करते हुए कहा कि ''इस अविस्मणीय पल के सभी साक्षी बनें और खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाए''. बता दें कि मध्‍य प्रदेश यूथ गेम्स की पहली बार मेजबानी कर रहा है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट और खरगोन में इन खेलों का आगाज होगा. यूथ गेम्स में एमपी के 470 खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर रहे हैं.

सिंगर शान बोले-एमपी से दिल से रिश्ता है:गायक कलाकार शान ने कहा कि ''वह पहले भी मध्यप्रदेश आ चुके हैं, ऐसे में यहां की जनता के बीच एक अलग ही उत्साह का वातावरण नजर आता है. मैं तो मुंबई में रहता हूं लेकिन मध्यप्रदेश के लोगों से दिल से रिश्ता है''. इस दौरान शान ने खेलो इंडिया के लिए गाना भी गुनगुनाय. वहीं गायिका नीति मोहन का कहना है कि''वह मंच पर नर्मदा स्त्रोत पढ़ेंगी, जिसका उच्चारण करना अपने आप में एक अलग ही अनुभूति कराता है''. उन्होंने कहा कि ''युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे आना चाहिए''. इस दौरान ड्रमर शिवमणि ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में परफॉर्म करना उनकी ख्वाहिश थी और अब वह यहां पर परफॉर्म करेंगे,क्योंकि यहां आकर अलग ही अनुभूति होती है''.

इंदौर में 3 फरवरी तक टेबल टेनिस प्रतियोगिता: इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी. अभय प्रशाल में पहला मैच टेबल टेनिस का 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा. खेलो इंडिया को लेकर अभय प्रशाल में टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.

Last Updated : Jan 30, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details