मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ISSF शूटिंग जूनियर वर्ल्ड कप में खरगोन के ऐश्वर्य ने जीता गोल्ड, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड - भोपाल

जर्मनी में हुई आईएसएसएफ निशानेबाजी जूनियर वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर बालक वर्ग स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने गोल्ड मेडल जीता है.

ISSF शूटिंग जूनियर वर्ल्ड कप में खरगोन के ऐश्वर्य ने जीता गोल्ड

By

Published : Jul 20, 2019, 11:25 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के होनहार खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. ऐश्वर्य ने जर्मनी में हुई आईएसएसएफ निशानेबाजी जूनियर वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर बालक वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक 10 स्वर्ण, 9 रतज और पांच कांस्य पदक सहित कुल 24 पदक जीते हैं. ऐश्वर्य खरगोन जिले के रहने वाले हैं.

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 459.3 अंक हासिल कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया. इससे पहले चीन के बीजिंग में चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी नेपेजैकल फिलिप ने 458.7 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. जिसे तोड़ते हुए ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. ऐश्वर्य की इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने बधाई दी है. जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में ऐश्वर्य प्रताप के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से मध्य प्रदेश गौरवान्वित है.
बता दें कि खरगोन जिले के रहने वाले और कृषक परिवार के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 1 जुलाई 2015 को मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश लिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक भारत को दिलाए हैं. ऐश्वर्य ने अब तक राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य और राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details