मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khargone Riots: 12 साल के बच्चे से रिकवरी के मामले में बोले ओवैसी, मुसलमानों से इतनी नफरत कि अब बच्चों से वसूली लेंगे

रामनवमी पर मध्य प्रदेश खरगोन में हुई हिंसा और पत्थरबाजी के मामले में एक 12 साल के बच्चे को दो लाख 90 हजार रुपये की वसूली का नोटिस भेजा गया. इस पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि "मध्य प्रदेश के कानून के तहत एक 12 साल के बच्चे को मुजरिम बना दिया गया है. मुसलमानों से इतनी नफरत कि अब बच्चों से वसूली लेंगे ?"(Asaduddin Owaisi targets BJP government) (Khargone riots)(Recovery notice to 12 year old child )

Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Oct 19, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 5:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक 12 साल के बच्चे को दो लाख 90 हजार रुपये की वसूली का नोटिस भेजा गया है. यह बच्चा बीते साल रामनवमी पर हुए दंगों का आरोपी है. इस नोटिस पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि मुसलमानों से इतनी नफरत कि अब बच्चों से वसूली लेंगे ? ज्ञात हो कि राज्य में पत्थरबाजी और अन्य हिंसक घटनाओं को रोकने के साथ शासकीय और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्यवाही के लिए एक कानून बनाया गया है. प्रिवेंशन एंड रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी. इस कानून में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर वसूली का प्रावधान है.

Khargone Violence: दंगे में 12 साल के लड़के को नोटिस, जमीयत उलेमा ने लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप

ट्रिब्यूनल ने जो राशि तय की है उसकी भरपाई माता-पिता को करनी होगी:सरकार द्वारा सरकारी और निजी संपत्ति पहुंचाने के मामले में बनाए गए कानून के तहत ट्रिब्यूनल का भी गठन किया गया है. इस ट्रिब्यूनल में कुल 343 शिकायतें की गई थी जिसमें से 34 को स्वीकार किया गया और छह मामले निपटाए जा चुके हैं. इसमें से एक मामला है खरगोन का. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, खरगोन में बीते साल 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर हिंसा भड़की थी. यहां की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रामनवमी पर हुई हिंसा में उसकी संपत्ति को नुकसान हुआ है, बच्चे ने उनके घर में घुसकर लूटपाट की. बच्चे के माता पिता बच्चे को नाबालिग बता रहे हैं. वहीं ट्रिब्यूनल ने जो राशि तय की है उसकी भरपाई माता-पिता को करनी होगी.

असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट

मुसलमानों से इतनी नफरत कि अब बच्चों से वसूली लेंगे :इस मामले में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "मध्य प्रदेश के कानून के तहत एक 12 साल के बच्चे को मुजरिम बना दिया गया है. किशोर न्याय कानून कहता है कि.. किसी बालक के बारे में यह उपधारणा की जाएगी कि वह असद्भाव पूर्ण या आपराधिक आशय दोषी नहीं, मुसलमानों से इतनी नफरत कि अब बच्चों से वसूली लेंगे ?" (Asaduddin Owaisi targets BJP government) (Khargone riots)(Recovery notice to 12 year old child )

Last Updated : Oct 19, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details