भोपाल। शहर के गोहर महल में खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 'खादी उत्सव 2020' आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव के द्वारा किया गया . मंत्री हर्ष यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी भी उपस्थित रहें.
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आमजन को इस खादी उत्सव में आने के लिये प्रेरित करें . उत्सव के माध्यम से लोगों को खादी के विभिन्न उत्पादों की उपलब्धता, उपयोगिता और महत्व की जानकारी दी जाये. इससे खादी को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी.