भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय को आखिरकार स्थाई रूप से कुलपति मिल गया है. पिछले 3 माह से यह पद खाली पड़ा हुआ था. राज्य शासन के द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी के महापरिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रोफेसर केजी सुरेश को पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. नवनिर्वाचित कुलपति केजी सुरेश का कार्यकाल 4 साल के लिए रहेगा. इस संबंध में जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं कुलपति केजी सुरेश
प्रोफेसर केजी सुरेश आईआईएमसी के महानिर्देशक भी रह चुके हैं. बीजेपी सरकार आने के बाद पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था, जिसके बाद संजय द्विवेदी को कुलपति बनाया गया था लेकिन कुछ ही समय बाद संजय द्विवेदी को भी आईआईएमसी का महानिर्देशक बनाया गया है. जिसके बाद कुलपति का पद एक बार फिर से रिक्त हो गया था. माखनलाल विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित कुलपति केजी सुरेश की खास बात यह है कि वह सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं और युवा पीढ़ी के साथ उनका गहरा लगाव रहा है. युवा छात्र-छात्राओं के बीच वे काफी लोकप्रिय भी हैं.
दूरदर्शन समाचार के वरिष्ठ परामर्श संपादक रह चुके हैं केजी सुरेश
बता दे कि इससे पहले प्रोफेसर केजी सुरेश देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक भी रह चुके हैं और जून माह में ही उन्होंने राजधानी भोपाल का रुख किया था. इस दौरान उन्होंने जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी स्थित जागरण स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड माॅस कम्युनिकेशन की फैकल्टी में बतौर प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. केजी सुरेश को पत्रकारिता के साथ ही मीडिया सलाहकार के रूप में काम करने का भी काफी अच्छा अनुभव रहा है. आईआईएमसी के डायरेक्टर जनरल के अलावा दूरदर्शन समाचार के वरिष्ठ परामर्श संपादक एवं एशियानेट न्यूज़ नेटवर्क में संपादक सलाहकार प्रोफेसर भी रह चुके हैं.