भोपाल। राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल आदेश खामरा हत्याकांड मामले में जांच करने वाले पुलिस कर्मियों को केएफ रुस्तम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने ये सम्मान दिया है, जिसमें टीम का नेतृत्व कर रही सीएसपी बिट्टू शर्मा उनके साथी सीएसपी भूपेंद्र सिंह व दो थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह राजपूत और संजीव कुमार चोकसे को सम्मानित किया गया है.
पुलिस अधिकारी केएफ रुस्तम अवार्ड से सम्मानित क्या है मामला ?
मामला वर्ष 2018 में राजधानी के अयोध्या नगर में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर फेंका गया था. यह घटना 15 अगस्त 2018 की है, जब पुलिस को उसकी लाश मिली थी और इस मामले में तत्कालीन एसपी राहुल लोढ़ा ने सीएसपी बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की थी, उस दौरान बिट्टू शर्मा अयोध्या नगर की सीएसपी थी, और उनकी टीम में सीएसपी भूपेंद्र सिंह दो थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर और संजीव कुमार चोकसे थे.
28 केसों में 34 लोगों के की थी हत्या
बता दें, कि जब इस मामले में जांच की गई और आदेश खामरा को पकड़ा गया, तो आदेश खामरा ने देश भर में अलग-अलग राज्यों में 28 वारदातों को अंजाम दिया था. वह ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाता था, और ट्रक के ड्राइवर समेत क्लिनर की हत्या देता था और ट्रक लूट लेता था, और उसे बेच देता था. ऐसे में 34 मौतों का खुलासा हुआ था, और 34 बॉडी देशभर के अलग-अलग क्षेत्र से भोपाल पुलिस ने एकत्रित की थी, और गायब हुए ट्रक भी पाए थे, आदेश खामरा भोपाल के मंडीदीप का रहने वाला था.
उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में किया था इन्वेस्टिगेशन
यह बहुचर्चित हत्याकांड पूरे देश में खामरा हत्याकांड से प्रसिद्ध हुआ था और टीम उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में गई थी, इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई लाशें बरामद हुईं थी, वहीं इस केस को पूरी तरह से सुलझाया था, और आज भी यह केस कोर्ट में चल रहा है.
बिट्टू शर्मा लेडी ऑफिसर थी इस केस की मुखिया
तत्कालीन साउथ जोन के एसपी राहुल अरोड़ा ने अयोध्या नगर की नई सीएसपी बिट्टू शर्मा को केस सौंपा था, और उन्हें इस केस में मुखिया नियुक्त किया गया था. उन्होंने बताया कि 'इस केस में राहुल अरोड़ा ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया था, उसे उन्होंने पूरा किया, इसीलिए उन्हे आज इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.'