भोपाल।राजधानी में मानसून कुछ ही दिनों में पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कलेक्टर अविनाश लावानिया ने आदेश जारी करते हुए ऐसे सभी बांधों पर शाम 7 बजे के बाद लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी होती है. इसलिए कि मानसून के चलते इन बांधों में समय-समय पर पानी की निकासी की जाती है. इस दृश्य को देखने के लिए राजधानी के कई डैम लोगों की पहली पसंद रहते हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में कई बार हादसे भी हो जाते हैं, जिसे दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
बरसात के दौरान इन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, डैम का पानी छोड़ने और सुरक्षा संबंधी सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने धारा 144 के अंतर्गत ये आदेश जारी किए हैं. संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही जिले की जल सरंचना के आसपास 100 मीटर के दायरे में जाना प्रतिबंधित किया गया है. यहां तक कि पर्यटन विभाग की अनुमति के बिना निजी नावों का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा.
धारा 144 के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत की जाएगी कार्रवाई
आदेश में बताया गया है कि डैम से पानी छोड़ने और जलभराव की स्थिति में पर्यटक और आम जनों को इन जगहों से दूर रखा जाए. यह आदेश आज से दो माह तक लागू रहेगा. धारा 144 के अंतर्गत जारी किए गए आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 के अंतर्गत दण्डतात्मक कार्रवाई की जाएगी.