मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kejriwal MP Plan: केजरीवाल करेंगे एमपी में खेल! BJP-कांग्रेस के ऐसे नेताओं को तोड़ बनाएंगे नया गठजोड़

मध्यप्रदेश को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि उनकी पार्टी एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस ऐलान से भाजपा और कांग्रेस के कई असंतुष्ट चेहरे आने वाले दिनों में आप में नजर आ सकते हैं. (Arvind Kejriwal in MP)

Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Mar 15, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 5:50 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है. नगरी निकाय चुनाव में महापौर की 1 सीट के साथ महाकौशल में पार्षदों की जीत ने आप को और उत्साहित कर दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी अब विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाने जा रही है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मंगलवार को भोपाल में थे और उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

भोपाल में केजरीवाल का शक्ति प्रदर्शन : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवालविधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए बाकायदा सदस्यता अभियान भी शुरू कर दिया गया है. पार्टी गुजरात, पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी उसी रणनीति के तहत चुनाव लड़ेगी. आप ने अब अन्य राज्यों में दस्तक देना शुरू कर दिया है और उसे उन राज्यों में परिणाम भी ठीक-ठाक मिले हैं और पंजाब में तो सरकार भी चल रही है. (MP Assembly elections 2023)

केजरीवाल का शक्ति प्रदर्शन

मुफ्त में रेवड़ी बांटने में आप पार्टी सबसे आगे:दिल्ली में मुफ्त वाली घोषणाएं करके जनता के बीच अपनी पैठ जमाने वाली आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी यही किया, गुजरात में भी उसने मुफ्त में सुविधाएं देने का ऐलान किया लेकिन वहां उतना कारगर साबित नहीं हुआ. अब मध्यप्रदेश में भी केजरीवाल मुफ्त रेवड़ियां बांटने का ऐलान कर गये हैं और जनता से अपील की है कि उनकी पार्टी को वोट दें.

ये भी पढ़ें:

  1. मध्यप्रदेश में सब कुछ फ्री...जानें केजरीवाल का एमपी प्लान
  2. Kejriwal Announces freebies: CM केजरीवाल का दावा 'AAP से डरते हैं PM मोदी', MP में संविदाकर्मियों को रेगुलर करने का वादा
  3. एमपी में MLA और सरकारें बिकती हैं, सत्ता में आए तो बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं देंगे मुफ्त- अरविंद केजरीवाल

आप की एंट्री से किसको फायदा और किसे नुकसान:आम आदमी पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी गलियारों में यह आकलन शुरू हो गया है की आप की एंट्री से बीजेपी को फायदा होगा या फिर कांग्रेस को. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक फिलहाल मध्यप्रदेश में आपका संगठन उतना मजबूत नहीं है, लेकिन जिस तरह से नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली में केजरीवाल की पार्टी ने महापौर की सीट जीती और साथ में अन्य जिलों में पार्षद भी जीते, इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि एमपी में बीजेपी को आप से उतना नुकसान नहीं होने वाला, लेकिन कांग्रेस को इससे बहुत नुकसान होगा. क्योंकि कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक आप की तरफ खिंच सकता है, जिससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

क्या बीजेपी के लिए और आसान होगा 2023:मध्यप्रदेश में बीजेपी का नारा अबकी बार 200 पार शुरू हो गया है. हालांकि जो बीजेपी का सर्वे है उसमें फिलहाल उसे 90 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आप की एंट्री के बाद क्या बीजेपी को सीटों में फायदा हो सकता है. जानकारों के मुताबिक आप की एंट्री से बीजेपी को फायदा होगा, लेकिन आगे चलकर बीजेपी की आफत आम आदमी पार्टी बन सकती है. हालांकि, अभी तक एमपी में तीसरे मोर्चे का कोई वजूद नहीं रहा, यहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही मुकाबला देखने को मिलता रहा है. गुजरात में बीजेपी का परचम लहराया, लेकिन बावजूद इसके आप का 12% वोट बैंक बढ़ा है, जिससे कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details