मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

KBC 13: केबीसी स्टूडेंट वीक में दिखेगा भोपाल का 9 साल का नन्हा नैवैद्य - कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट

KBC 13: केबीसी का 13वां सीजन चल रहा है और बुधवार यानी 24 नवंबर को टेलिकास्ट होनेवाले एपिसोड में भोपाल का नैवेद्य दिखाई देगा. वो सदी के सुपरस्टार अभिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेगा और केबीसी स्टूडेंट वीक (kbc student week) में उनके सवालों के जवाब देता दिखेगा.

KBC 13
केबीसी स्टूडेंट वीक

By

Published : Nov 23, 2021, 6:32 PM IST

भोपाल। KBC 13: राजधानी भोपाल का 9 साल का नन्हा नैवेद्य सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट में नजर आएगा. 24 नवंबर को इस एपिसोड का प्रसारण होगा. दरअसल सोनी टीवी द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए केबीसी स्टूडेंट वीक (kbc student week) आयोजित किया गया है. इसी कड़ी में नैवैद्य ने अपनी जगह बनाई है.

घुटना तोड़ पॉलिटिक्स: Digvijay के स्वागत में सजा Rameshwar Sharma का बंगला, बोले-राम विरोधी रामधुन गाएं तो मेरा जीवन सफल

24-25 नवंबर को होगा प्रसारण

केबीसी स्टूडेंट वीक (kbc student week) के तहत 24 व 25 नवंबर की रात 9 बजे केबीसी के आनेवाले एपिसोड में भोपाल के संस्कार वैली की चौथी कक्षा का छात्र नैवैद्य अग्रवाल दिखाई देगा. नैवेद्य राजधानी भोपाल का पहला सबसे छोटा बच्चा है, जो केवल 9 वर्ष की उम्र में हॉट सीट पर पहुंचा है. नैवैद्य के केबीसी में पहुंचने पर उसका पूरा परिवार काफी खुश है.

फैमिली के साथ नैवैद्य अग्रवाल


30 बच्चों में बनाई जगह
नैवैद्य राजधानी के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डा. जीके अग्रवाल के सुपौत्र और रजनी व गुंजन अग्रवाल का पुत्र है. केबीसी के इस कार्यक्रम में नैवेद्य के परिवार के सभी सदस्यों को देखकर केबीसी के मेजबान और अभिनेता अभिताभ बच्चन ने खूब सराहना की. गौरतलब है कि केबीसी (kbc) में देश भर से 1 करोड़ बच्चों ने पंजीयन किया था, जिसमें से विभिन्न स्तर पर टेस्ट पास कर केवल 30 बच्चों को टीवी शो में शामिल किया गया है. नैवैद्य राजधानी भोपाल से जगह बनाने वाले एकमात्र प्रतियोगी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details