भोपाल।कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश के बाद कटनी एसपी ललित शाक्यवार और ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर संदीप माकिन को हटा दिया है. कटनी एसपी ललित शाक्यवार को अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण हटाया गया है. माकिन को मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया गया है. 9 दिसंबर को हुई कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस में कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह और नीमच एसपी मनोज राय को हटाया गया था.
बैठक में सीएम ने जताई थी नाराजगी
कांफ्रेंस में अवैध उत्खनन के मामले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला वार समीक्षा में सभी जिलों में हुई कार्रवाई का रिकार्ड मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया. इस दौरान पता चला कि कटनी में कार्रवाई के आंकड़े बहुत कम हैं, जबकि कटनी में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें सीएम ऑफिस तक पहले ही पहुंच चुकी थी. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक में ही नाराजगी जाहिर कर दी. बैठक के बाद एसपी को हटा दिया गया.
8 फरवरी को होगी कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों का पालन कर उसका प्रतिवेदन भेजा जाए. सीएम ने कहा कि कलेक्टर जिले को एक ढर्रे में न चलाएं. जिलों का अनियंत्रित विकास न किया जाए, एक कार्ययोजना जाए. बता दें अगली कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस अब 8 फरवरी को होगी.