भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. वहीं अब एनएसयूआई की भोपाल और कटनी जिला इकाई ने भी छपाक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो छात्रों को मुफ्त में दिखाने का ऐलान किया है. दरअसल दीपिका पादुकोण जेएनयू में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थी और उसी के बाद बीजेपी समर्थकों ने छपाक के बहिष्कार की मुहिम छेड़ दी थी. इसी मुहिम के विरोध में एनएसयूआई कटनी जिला इकाई ने अपने खर्चे पर छात्रों को छपाक फिल्म का पहला शो मुफ्त में दिखाने का ऐलान किया है.
इस मामले में मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी का कहना है कि जेएनयू की एक चुनी हुई छात्र प्रतिनिधि अपने कर्तव्य का पालन कर रही थी. डेढ़ सौ फ़ीसदी बढ़ाई गई फीस के खिलाफ छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ रही थी. उस लड़की पर सत्ता की गोद में बैठे कुछ तथाकथित छात्र संगठनों ने प्राणघातक हमला किया. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूर्ख दर्शक बनी बैठी रही. वहीं जब हरकत में आई तो पीड़िता पर ही एफआईआर दर्ज कर दी. जिसको लेकर पूरे देश के छात्रों में गुस्सा है.