भोपाल। वाराणसी के बाबा काशी विश्वनाथ धाम यानी काशी विश्वनाथ गलियारा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और देश भर के 3000 से अधिक धर्माचार्य और संत उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मध्य प्रदेश के 1070 मंडलों पर किया जाएगा.
उद्घाटन को तैयार है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
13 दिसंबर को काशी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Dham Corridor) का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए भगवानदास सबनानी को मध्यप्रदेश में कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है. कार्यक्रम के पहले गुरुवार को यानी 9 दिसंबर को सभी मंडल स्तर पर कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रभात फेरी निकाली जाएगी. कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के पहले और बाद में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. बीजेपी संगठन ने सभी प्रभारी मंत्रियों विधायकों और बीजेपी पदाधिकारियों से कार्यक्रम से जुड़ने की निर्देश दिए हैं.