वाराणसी/भोपाल।भारतीयरेलवे ने एलएचबी कोच से लैस काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह के गुरुवार को कैंट स्टेशन से रवाना होगी. ट्रेन का शेड्यूल जारी होने के साथ ही अधिकारियों के द्वारा हर प्रकार की बारीकी को परखा जा रहा है. ट्रेन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को लखनऊ मंडल की टीम भी वाराणसी पहुंचने वाली है.
सभी कोच एलएचबी के होंगे
काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन के सभी कोच एलएचबी के हैं, इसमें 20 कोच लगाए गए हैं. इस ट्रेन में फर्स्ट क्लास की एक वातानुकूलित बोगियां, सेकेंड और थर्ड क्लास की दो बोगी और आठ स्लीपर कोच और चार जनरल कोच लगाए गए हैं. इसके अलावा ट्रेन में दो पावरयान और एक पेंट्रीकार को भी शामिल किया गया है.
इन रास्तों से गुजरेगी ट्रेन
काशी-केवड़िया ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को वाराणसी जंक्शन से सुबह 5 बजे पर रवाना होगी. ये ट्रेन प्रयागराज के रास्ते होते हुए यह मध्य प्रदेश के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, अमलनेर, बड़ोदरा होते हुए शुक्रवार को 1614.1 किमी की यात्रा कर केवड़िया पहुंचेगी. केवड़िया से ये ट्रेन मंगलवार को शाम 6:55 बजे केवडिया के दभोई जंक्शन से वापसी के लिए प्रस्थान करेगी और बुधवार को रात 11:10 मिनट पर कैंट स्टेशन पहुंचेगी.