भोपाल।कर्नाटक के चुनावी दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे. शिवराज ने कांग्रेस को तीन C से परिभाषित किया और कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की बात करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीन सी (C) है, करप्शन, क्राइम और कमीशन. एक दिन के चुनावी दौरे पर कर्नाटक पहुंचे सीएम शिवराज ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं लीं.
शिवराज ने गिनाए कांग्रेस के तीन ‘सी’: सीएम शिवराज ने कर्नाटक के चुनावी दौरे में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज ने कांग्रेस के तीन सी करप्शन, क्राइम और कमीशन गिनाए. साथ में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की पहचान रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी है. क्लीननेस स्वच्छता बीजेपी की पहचान है. डेवलपमेंट यानि कि विकास बीजेपी की पहचान है. कर्नाटक पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम ने चक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा से बेलगावी जिले की, गोकक विधानसभा से बेलगावी जिले की रामदुर्गा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.