मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोल्ड मेडल वापस करने सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंची इंटरनेशनल खिलाड़ी, इस बात से है दुखी

बैतूल जिले की कराते प्लेयर प्रियंका चौपड़े ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उसे अब तक प्रमाण पत्र नहीं मिला है. पिछले 2 सालों से प्रमाण पत्र के लिए वो अपने पिता के साथ सरकारी ऑफिसों के चक्कर काट रही है. अब उनसे मेडल वापस लौटाने का फैसला किया और मुख्यमंत्री निवास पहुंची है.

प्रियंका चौपड़े अंतरराष्ट्रीय कराते प्लेयर

By

Published : Nov 21, 2019, 3:11 PM IST

भोपाल। बैतूल की एक अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी सर्टिफिकेट नहीं मिलने से इतनी दुखी हो गई कि कड़ी मेहनत के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता हुआ गोल्ड मेडल वापस करने वो मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पहुंच गई. खिलाड़ी प्रियंका चौपड़े ने बताया कि आगरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उसने गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उसे अब तक प्रमाण पत्र नहीं मिला है. सर्टिफिकेट नहीं मिलने से ना तो किसी तरह की सरकारी मदद मिली और न दूसरी सुविधाएं.

गोल्ड मेडल वापस करने पहुंची कराते खिलाड़ी

ब्राजील और चीन के प्रतिभागियों को हराया
बैतूल के हमलापुर इलाके में रहने वाले मजदूर ओमकार चोपड़े के बेटी प्रियंका चोपड़े ने दो साल पहले आगरा में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में ब्राजील और चीन के प्रतिभागियों को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था. खेल और युवा कल्याण विभाग की तरफ से इस प्रतियोगिता में शामिल हुई प्रियंका उस वक्त कक्षा 9 की छात्रा थीं. अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघ के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में उसने गोल्ड मेडल तो हासिल कर लिया, लेकिन, महासंघ ने उसे इस मेडल का सर्टिफिकेट नहीं भेजा.

प्रमाण पत्र के लिए दो साल से भटक रहा परिवार
प्रमाण पत्र नहीं मिलने से प्रियंका को न तो खेल सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है और न ही उसे कराटे एकेडमी में एडमिशन दिया जा रहा है. सर्टिफिकेट पाने के लए प्रियंका पिछले दो साल से अपने पिता के साथ मदद की आस में धक्के खा रही हैं.

किसी ने नहीं सुनी गुहार
इससे पहले वो कलेक्ट्रेट से लेकर मंत्रियों तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी मांग सुनने को कोई तैयार नहीं है. सभी जगह से निराशा हाथ लगने के बाद प्रियंका और उसके परिवार ने गोल्ड मेडल वापस करने का निर्णय ले लिया. परिवार का कहना है कि जो काम पूर्व सरकार में नहीं हो सका उनको नई सरकार से काम होने की पूरी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details