मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला था नवजात, जांच रिपोर्ट लेने दिल्ली से आयी कारा टीम - भोपाल

भोपाल में बीते दिन शाहपुरा इलाके में एक बच्चा लावारिस हालत में मिला था. जहां बच्चे की जांच रिपोर्ट लेने दिल्ली से कारा टीम भोपाल पहुंची. वहीं इस दौरान पालना योजना शुरू करने की भी मांग की गई.

दुर्गेश केसवानी

By

Published : May 22, 2019, 12:06 PM IST

Updated : May 22, 2019, 12:13 PM IST

भोपाल। शाहपुरा इलाके में लावारिस हालत में मिले नवजात शिशु की जांच रिपोर्ट लेने दिल्ली से कारा की टीम भोपाल पहुंची. कारा टीम ने नवजात के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी डॉक्टर्स से ली और आगे किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर टीम को सूचित करने को कहा. प्रदेश प्रभारी दुर्गेश केसवानी ने पालना योजना शुरू करने की मांग की है.


कारा टीम के सदस्य और प्रदेश प्रभारी दुर्गेश केसवानी ने बताया कि डॉक्टर के मुताबिक अब बच्चा खतरे से बाहर है. बच्चे की सही रिपोर्ट 48 घंटे बाद ही आ सकेगी. अभी भी बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है. प्रदेश प्रभारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि अभी तक महिला बाल विकास और न ही किसी सामाजिक संस्था से बच्चे के बारे में जानकारी ली है, जो कि बहुत बड़ी लापरवाही है.

कारा टीम पहुंची भोपाल


प्रदेश प्रभारी ने मध्य प्रदेश में पालना योजना शुरू करने की मांग की है. ताकि ऐसे लावारिस बच्चों को जानवरों और संक्रमणों से बचाया जा सके. गौरतलब है कि बीते दिन शाहपुरा इलाके में झाड़ियों के पास स्थानीय लोगों को लावारिस नवजात मिला. जिसे जिला अस्पताल में लाया गया है. बच्चा कैसे झाड़ियों में आया इसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : May 22, 2019, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details