भोपाल। राजधानी के बैरसिया में पवित्र श्रावण मास को देखते हुए मां पार्वती जलमहोत्सव और कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. महाआरती और भजन संध्या के बाद कांवड़ यात्रा शुरू की गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मनकामेश्वर महादेव पहुंची. यहां कावड़ियों ने जलाभिषेक कर महाआरती की और प्रसाद का वितरण किया.
कांवड़ियों ने निकाली भव्य यात्रा, मनकामेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
सावन माह में हर तरफ कांवड़ यात्रा की धूम चल रही है. बैरसिया में भी मुख्य मार्ग से मनकामेश्वर महादेव तक कांवड़ यात्रा निकाली गई. जिसमें धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने कांवड़ियो का भव्य स्वागत किया.
कांवड़ यात्रा
इस अवसर पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया, साथ ही कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों ने भगवान शिव, मां पार्वती और भारत मां का पूजन-अर्चन किया.