भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इंदौर शहर में लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन की ओर से कई छात्रावासों को रिक्त कराया गया है, ताकि इन छात्रावासों में जरूरत पड़ने पर मरीजों को उपचार हेतु रखा जा सके. इंदौर के कुछ छात्रावासों को रिक्त भी करा दिया गया है.
इसी बीच कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि, अनुसूचित जनजाति छात्रावास को रिक्त ना करवाया जाए. पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा है कि, मेरे संज्ञान में आया है कि इंदौर स्थित भवर कुआं केंपस इंदौर में पंडित मोतीलाल नेहरू बालक छात्रावास ,चंद्रशेखर आजाद छात्रावास, राजीव गांधी छात्रावास एवं कमला नेहरू गर्ल्स छात्रावास मोतीतबेला सहित अन्य अनुसूचित जनजाति वर्ग छात्रावास को इंदौर प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मरीजों को शिफ्ट करने के लिए छात्रों की अनुपस्थिति में जबरन ताला तोड़कर खाली कराया जा रहा है.