भोपाल। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनता की नजर में नकली मामा बताया है. मंत्री ने बीजेपी को राय देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने इन्हें एक बार फिर नकार दिया, उन्हें दिल्ली भेज देना चाहिए. वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की खराब सड़कों को 30 नवंबर तक पूरी तरह से ठीक करने की बात भी कही.
जनता के असली मामा कांतिलाल भूरिया
प्रदेश की सियासत सरकार के विधायक, मंत्री और बीजेपी के नेताओं के बयानों को लेकर हमेशा गर्म रहती है. प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने झाबुआ उप चुनाव को लेकर कहा कि झाबुआ में कांग्रेस पहले से ही स्थिर थी. अगले 5 साल तक भी जिम्मेदारी से काम करेगी. उन्होंने झाबुआ उपचुनाव में मिली जीत को कमलनाथ के कामकाज से प्रभावित होना बताया है.
उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कैलाश ने झाबुआ में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की बात कही थी, लेकिन हारने के बाद बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस को जनता उखाड़ फेकेगी. मंत्री वर्मा का कहना है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होंगे. साथ ही महाराष्ट्र बैंक घोटाले में सुमित्रा महाजन के बयान का समर्थन करते हुए वर्मा ने कहा कि जांच में किसका नाम आता है, यह बताना जांच अधिकारी की जिम्मेदारी होती है. वहीं उन्होंने कहा कि असली मामा को झाबुआ की जनता पहचानती है और असली मामा कांतिलाल भूरिया थे, जिन्हें चुनाव जीत दिलाई, नकली मामा शिवराज को नकार दिया.
सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर कहा कि 30 नवंबर के पहले गड्ढा मुक्त प्रदेश कर दिया जाएगा. वहीं हनी ट्रैप मामले में एनजीओ को दिए गए फंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने फर्जी एनजीओ का गठन करके करोड़ों की राशि अनुदान के रूप में ली है, जिसकी जांच होना चाहिए.