मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार, दलितों की इतनी चिंता तो बरैया को करें वोट - Rajya Sabha Election candidate Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी दलितों की चिंता करते है, तो फूल सिंह बरैया को वोट करें.

congress-reversed-on-bjp-statement-in-bhopal
कांतिलाल भूरिया

By

Published : Jun 21, 2020, 6:05 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 9:36 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सीट जीत चुकी है और दूसरी सीट जीतने की उम्मीद बरकरार है.

कांतिलाल भूरिया का पलटवार

वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को अगर दलितों की इतनी ही चिंता है, तो बीजेपी के विधायक फूल सिंह बरैया को वोट करें. वहीं उपचुनाव को लेकर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और उपचुनाव में कांग्रेस 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

उन्होंने कहा कि शाम को चुनाव का रिजल्ट आएगा तो उसमें सारी स्थिति सामने आएगी. विधायक भूरिया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा शोषित, पीड़ित और दलितों का प्रतिनिधित्व करते आई है और कांग्रेस उनकी हितैषी रहती आई है. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी को अगर दलितों की इतनी चिंता करते हैं, तो बीजेपी फूल सिंह बरैया को वोट दो, लेकिन वे लोग उन्हें हराने में लगे हुए हैं, जिसके बाद कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी को मतलबी बताया है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details