भोपाल। रविवार को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए युवा शक्ति समागम कार्यक्रम किया गया. ये आयोजन प्रदेश राजधानी में हुआ. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी शामिल हुए. कार्यक्रम के जरिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांग को लेकर किसान स्वाभिमान मार्च का भी आयोजन किया. इस आयोजन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए युवा कांग्रेस खड़ी हो गई है.
कांग्रेस को मजबूत करने युवा आगे आए हैं
उन्होंने कहा कि जितने भी जिलों में कांग्रेस के नए अध्यक्ष और सदस्य आए हैं, उन को प्रोत्साहित करने के लिए हम सीनियर लोग भी आए हैं. निश्चित ही युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देते हैं, क्योंकि कांग्रेस को मजबूत करना है. युवा जब तक आगे नहीं आएंगे, जब तक स्थिति अलग टाइप की रहती है. युवा अब आगे आए हैं.
'किसानों के सम्मान में, युवा मैदान में'