भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में जीतकर पहली बार भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है वह उसे बेहतर तरीके से निभाएंगे.
पीसीसी चीफ बनाए जाने की अटकलों पर कांतिलाल भूरिया ने दिया ये बड़ा बयान - MP Congress President
झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद कांतिलाल भूरिया का नाम पीसीसीचीफ की रेस में शामिल हुआ है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांतिलाल भूरिया इस मुद्दे पर खुलकर बोले.
कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बेहतर काम कर रहे हैं, पीसीसी चीफ के लिए पार्टी आलाकमान को फैसला करना है.राज्य में विधान परिषद बनाए जाने और बीजेपी द्वारा उसका विरोध किए जाने के सवाल पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी का काम ही हर मुद्दे पर विरोध करना है.